5, 4. ट्रिपल एच और स्टीव ऑस्टिन
ट्रिपल एच को WWE में वह मुकाम हासिल हुआ जिसका सपना लेकर WWE में आए थे। रैसलर से लेकर WWE का बड़ा अधिकारी बनने की कहानी पर फिल्म बनाई जा सकती है। ट्रिपल एच को WWE में 14 वर्ल्ड खिताब मिले। द गेम के नाम से मशहूर ट्रिपल एच ने एक बार डबल चैंपियन बनने का कीर्तिमान अपने नाम किया हुआ है। सबसे दिलचस्प बात यह है कि उनका कारनामा स्टीव ऑस्टिन के साथ हुआ।
2002 में ट्रिपल एच ने स्टीव ऑस्टिन के साथ द टू-मैन पावर ट्रिप बनाई। इस टीम ने अपने रास्ते में आने वाले रैसलरों के छक्के छुड़ा दिए। जिस समय स्टीव ऑस्टिन WWF चैंपियन थे। तब ट्रिपल एच ने जैफ हार्डी को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती। ट्रिपल एच और स्टीव ऑस्टिन की टीम ने मिलकर ब्रदर्स आफ डिस्ट्रक्शन को पराजित कर WWE टैग टीम टाइटल को अपने नाम किया।
Edited by Ankit