4- WWE टीवी पर द फीन्ड vs ब्रॉन स्ट्रोमैन की स्टोरीलाइन
साल 2020 में WWE में आखिरकार द फीन्ड और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच फ्यूड देखने को मिला था और इस फ्यूड के दौरान कई तरह के सिनेमैटिक मैच भी देखने को मिले थे। इसी फ्यूड के दौरान WWE में पहली बार वायट स्वॉम्प फाइट मैच देखने को मिला था जिसमें द फीन्ड की जीत हुई थी। यह फ्यूड यही खत्म नहीं हुआ बल्कि इसके बाद SummerSlam 2020 में भी इन दोनों सुपरस्टार्स का मुकाबला देखने को मिला था।
इस मैच में फीन्ड, स्ट्रोमैन को हराकर नए यूनिवर्सल बने थे। यह बात तो पक्की है कि रोमन रेंस की अनुपस्थिति की वजह से इस फ्यूड को जानबूझकर लंबे समय तक खींचा गया था। अगर महामारी न फैली होती तो रोमन रेंस WrestleMania 36 में नए यूनिवर्सल चैंपियन बनते और शायद ब्रे वायट vs ब्रॉन स्ट्रोमैन का फ्यूड देखने को नहीं मिलता।
3- WWE Eye vs Eye मैच
सैथ रॉलिंस और रे मिस्टीरियो के बीच WWE Extreme Rules 2020 में इतिहास में पहली बार Eye फोर Eye मैच देखने को मिला था। इस मैच को जीतने के लिए इन दोनों सुपरस्टार्स को अपने प्रतिद्वंदी के आंख को सॉकेट से बाहर निकालना था।
यह कहना गलत नहीं होगा कि मैच जीतने के लिए यह काफी अजीब शर्त थी और WWE इस मैच को शायद ही लाइव ऑडियंस के सामने कराने का फैसला करती। वैसे भी, मैच के दौरान रॉलिंस ने मिस्टीरियो के सॉकेट से नकली आंख को बाहर निकाला था और लाइव ऑडियंस के सामने इसे सच दिखाना लगभग नामुमकिन होता।