2- WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन vs द फीन्ड
रैंडी ऑर्टन vs द फीन्ड ने WWE में काफी सुर्खियां बटोरी थी, खासकर TLC 2020 में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच हुए मैच की काफी चर्चा की गई थी। आपको बता दें, TLC 2020 में ऑर्टन ने फीन्ड को पूरी तरह जला दिया था। बाद में यह पता चला कि इस मैच के दौरान फीन्ड के डमी को जलाया गया था और इस हिस्से को पहले से ही शूट कर लिया गया था।
अगर एरीना में लाइव ऑडियंस मौजूद होते तो ऑर्टन द्वारा फीन्ड को जलाते हुए दिखाना नामुमकिन होता। इस फ्यूड के दौरान और भी कई ऐसी चीजें देखने को मिली थी जिन्हें फैंस के सामने कराना मुश्किल होता।
1- WWE टीवी पर एलेक्सा ब्लिस का ट्रांसफॉर्मेशन
WWE में Thunderdome एरा के दौरान एलेक्सा ब्लिस का कैरेक्टर पूरी तरह बदल चुका है। TLC 2020 में द फीन्ड के जलाए जाने के बाद से ही ब्लिस की सुपरनैचुरल शक्तियां काफी ज्यादा बढ़ गई थी और वह मैच के बीच में ही अपना रूप बदल लेती थी। हालांकि, ब्लिस का एरीना में लाइव ऑडियंस के सामने रूप बदल पाना नामुमकिन होता।
एलेक्सा ब्लिस WrestleMania 37 के बाद डॉल लिली को लेकर सामने आई थी और डॉल लिली ने Thunderdome में अपनी ताकत का भी आभास कराया था। यह देखना रोचक होगा कि लाइव ऑडियंस की वापसी के बाद WWE एलेक्सा ब्लिस और डॉल लिली का किस तरह इस्तेमाल करने वाली है।