1)अली
रेट्रीब्यूशन अभी तक WWE में तोड़-फोड़ या सुपरस्टार्स पर अटैक ही करता आया है। उनकी ओर से अभी तक कोई प्रोमो नहीं देखा गया है, जो इस बात का संकेत है कि इस ग्रुप को भविष्य में एक ऐसे साथी की जरूरत पड़ने वाली है जिसकी माइक स्किल्स अच्छी हों।
कुछ समय पहले ही अली ने रॉ में वापसी की थी, फिलहाल वो अपोलो क्रूज़-हर्ट बिजनेस की दुश्मनी का हिस्सा बने हुए हैं। लेकिन इस बात में भी कोई संदेह नहीं कि अली सिंगल्स सुपरस्टार के तौर पर अधिक सफलता प्राप्त कर सकते हैं। WWE में रहते वो अभी तक शानदार अंदाज में प्रोमो देते आए हैं, जो स्पष्ट संकेत हैं कि उनकी माइक स्किल्स भी बेहतरीन हैं।
ये भी पढ़ें: 5 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स जिनके बारे में फैंस भूल चुके हैं
अगर आने वाले समय में उन्हें रेट्रीब्यूशन के लीडर के तौर पर सामने लाया जाता है, तो जरूर अली की WWE में अहमियत बढ़ जाएगी। इसके अलावा वो WWE ड्राफ्ट के बाद खुद को स्मैकडाउन हैकर के रूप में भी सामने ला सकते हैं, जिससे उनके सफल होने की संभावनाएं और भी बढ़ जाएंगी।