WWE प्रोफेशनल रेसलिंग की सबसे बड़ी कंपनी है और यहां आना काफी ज्यादा मुश्किल है। हर एक सुपरस्टार को WWE में आने के लिए काफी ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है और सालों तक इंतजार करना पड़ता है। इस दौरान हर एक सुपरस्टार WWE में सफलता हासिल नहीं कर पाता।
इस वजह से उस सुपरस्टार को मेहनत करने के साथ ही WWE के अधिकारिकयों को अपने प्रदर्शन से खुश करना होता है। WWE में इस समय काफी ज्यादा सुपरस्टार्स मौजूद है। कंपनी के तीनों ब्रांड में ढेरों स्टार्स मौजूद है और इस वजह से हर एक सुपरस्टार को पुश नहीं मिल सकता है।
WWE में कई सारे सुपरस्टार्स है जो लगातार हर हफ्ते टीवी पर नजर आते हैं और ऐसे कई सारे स्टार्स है, जिन्हें सही तरह से टीवी टाइम नहीं मिलता है। इस वजह से बहुत सारे सुपरस्टार्स लंबे समय से WWE में नजर नहीं आए हैं और फैंस उस बारे में भूल चुके हैं। इसलिए हम बात करने वाले हैं 5 सुपरस्टार्स के बारे में, जिनके बारे में फैंस पूरी तरह से भूल चुके हैं।
5- WWE स्टार बो डैलस
बो डैलस काफी लंबे समय से WWE से जुड़े हुए हैं और वो कुछ मुख्य स्टोरीलाइन का हिस्सा भी रह चुके हैं। इस स्टार ने टैग टीम टाइटल्स पर भी कब्जा किया है और NXT में भी उनका जबरदस्त प्रदर्शन रहा है।
वो पिछले साल अक्टूबर में आयोजित हुए सऊदी अरब के इवेंट में नजर आए थे। इसके बाद से WWE में वो कहीं भी नजर नहीं आए हैं। उनके टैग टीम साथी कर्टिस एक्सल को WWE ने हाल ही में रिलीज कर दिया था। कुछ ही समय में बो डैलस को WWE से दूर हुए पूरा एक साल हो जाएगा।
ये भी पढ़ें:- 4 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स जिनके पूर्व रेसलर्स के साथ संबंध अच्छे नहीं हैं