कोई भी सुपरस्टार अगर सालों तक एक ही प्रमोशन में काम करता है तो उसकी कमाई बढ़ना तय है। WWE उन्हें वफादार मानता है और इस वजह से साल दर साल उनका वेतन बढ़ाता जाता है। कई सारे स्टार्स के साथ ऐसा होता है।डेली एक्सप्रेस की रिपोर्ट्स के अनुसार, ब्रॉक लैसनर WWE से सालाना 12 मिलियन डॉलर्स कमाते हैं वहीं जॉन सीना की कमाई लगभग 8.5 मिलियन डॉलर्स है। साथ ही रोमन रेंस को सालाना WWE की ओर से 5 मिलियन डॉलर्स मिलते हैं। इन तीनों स्टार्स को WWE काफी ज्यादा पैसे देता है। WWE में कई सारे मेन इवेंट्स कर चुके सुपरस्टार्स को शुरुआत से ही ज्यादा पैसा नहीं मिलता।Thanks for watching #205Live! Cameras caught up with me earlier about what went down on #SmackDown ! pic.twitter.com/U6CAqUUgLR— Drew Gulak (@DrewGulak) August 22, 2020उन्हें अपनी कमाई बढ़ाने के लिए सालों मेहनत करनी पड़ी है। ऐसे में कई मौके आते हैं जब सुपरस्टार्स मिल रहे वेतन से खुश नहीं रहते हैं और WWE से ज्यादा पैसों की डिमांड करते हैं। कुछ मौकों पर सुपरस्टार्स की मांग पूरी की जाती है वहीं कुछ मौकों पर सुपरस्टार्स की कमाई बढ़ाने से WWE पूरी तरह इनकार कर देता है। इसलिए हम बात करने वाले हैं 5 सुपरस्टार्स के बारे में जिनकी कमाई बढ़ाने से WWE ने इनकार कर दिया।5- WWE स्टार ड्रू गुलकTwo man enter, one man leave! #ThunderDome #SmackDown pic.twitter.com/WW9HLaoOhc— Drew Gulak (@DrewGulak) August 20, 2020कुछ महीने पहले ड्रू गुलक का WWE कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हो गया था और वो एक फ्री एजेंट बन गए थे। इस दौरान वो डेनियल ब्रायन के साथ नजर आ रहे थे। रेसलिंग आब्जर्वर ने अपनी रिपोर्ट्स में बताया था कि ड्रू गुलक ने पैसे बढ़ाने की मांग की थी।WWE ने एक महीने पहले ही कई सारे स्टार्स को रिलीज किया था और इसका कारण पैसों की तंगी थी। ऐसे में उन्होंने गुलक की कमाई बढ़ाने की मांग को इनकार कर दिया।ये भी पढ़ें:- 3 WWE सुपरस्टार्स जिनका करियर नए कैरेक्टर की वजह से पूरी तरह बर्बाद हो गया