WWE समरस्लैम पीपीवी काफी ज्यादा यादगार रहेगा। WWE के इस इवेंट की शुरुआत जबरदस्त तरीके से हुई थी और अंत ने सबको चौंका दिया था। मेन इवेंट में द फीन्ड और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच देखने को मिला और यहां द फीन्ड के रूप में नया चैंपियन देखने को मिला था।मैच के बाद अचानक से रोमन रेंस की वापसी हुई और उन्होंने पीछे से आकर द फीन्ड पर हमला किया। साथ ही उन्होंने स्ट्रोमैन पर भी स्टील चेयर से बुरी तरह अटैक किया। द फीन्ड पर एक और स्पीयर लगाने के बाद वो वहां से चले गए। हर कोई रोमन रेंस का रिटर्न देखकर खुश है।Roman Reigns will challenge The Fiend and Braun Strowman in a Triple Threat Match for the Universal Championship at Payback pic.twitter.com/A6V4n3PKq6— B/R Wrestling (@BRWrestling) August 25, 2020ये भी पढ़ें:- WWE Payback पीपीवी के लिए रोमन रेंस के मैच का ऐलानपेबैक में रोमन रेंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन और द फीन्ड के बीच एक ट्रिपल थ्रेट यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच बुक हो गया है। WWE ने जरूर रोमन रेंस का रिटर्न शानदार तरीके से बुक किया हो लेकिन उनकी वापसी ने कुछ चीज़ों को खराब जरूर किया है। इसलिए हम बात करने वाले हैं 5 चीज़ों के बारे में जिनसे पता चलता है कि रोमन रेंस का समरस्लैम में वापसी करना एक गलती थी।5- रोमन रेंस की WWE में वापसी से ब्रॉन स्ट्रोमैन और द फीन्ड की दुश्मनी अधूरी रह गयीBREAKING NEWS!!! The fiend is the new WWE Universal Champion after Defeating Braun Strowman at SummerSlam pic.twitter.com/3qzpkXV91K— Pro Wrestling News🌏 (@PWN_YT) August 24, 2020ब्रॉन स्ट्रोमैन और द फीन्ड की दुश्मनी काफी रोचक थी और इस वजह से मैच को देखने में हर एक फैन की रूचि थी। ये बात तो तय थी कि समरस्लैम के बाद भी कंपनी द फीन्ड और स्ट्रोमैन की दुश्मनी को आगे बढ़ाता।खैर, रोमन रेंस की वापसी के साथ ही अब दोनों की दुश्मनी का अंत अधूरा रह गया। अब शायद ही इसका कोई अंत देखने को मिले क्योंकि रेंस को भी यूनिवर्सल टाइटल की स्टोरीलाइन में जोड़ा गया है। द बिग डॉग संभावित रूप से चैंपियन बन सकते हैं और ऐसे में स्ट्रोमैन और द फीन्ड की कहानी अधूरी रहने के काफी चांस है।ये भी पढ़ें:- रोमन रेंस द्वारा SummerSlam में जबरदस्त वापसी करते हुए तबाही मचाने के बाद ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़