WWE SummerSlam में काफी सारे शानदार मैच हुए। WWE चैंपियनशिप के लिए ड्रू मैकइंटायर और रैंडी ऑर्टन के बीच मैच देखने को मिला। एक तगड़े मुकाबले में मैकइंटायर ने द वाईपर को पराजित कर दिया। इस मुकाबले के नतीजे की भविष्यवाणी करना काफी ज्यादा मुश्किल था।इस वजह से मैच के नतीजे के बारे में जानने के लिए हर कोई उत्साहित था। दोनों सुपरस्टार्स ने एक शानदार स्टोरीलाइन की वजह से मैच को देखने योग्य बनाया था। खैर, ऑर्टन की हार ने जरूर फैंस को निराश किया होगा लेकिन फैंस ड्रू के लिए अच्छा महसूस कर रहे होंगे। साल 2020 में ड्रू मैकइंटायर को ब्रॉक लैसनर के बाद दूसरे बड़े दिग्गज पर जीत मिल चुकी है।Oh, how I’ve missed the Randy Orton pyro!#SummerSlam pic.twitter.com/IWRfSq3enj— Gary Cassidy (@WrestlingGary) August 24, 2020ये भी पढ़ें:- WWE SummerSlam में 2 दिग्गजों के बीच हुए खूनी मैच के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं का सैलाब आया हर एक फैन के मन में सवाल होगा कि आखिर रैंडी ऑर्टन को WWE SummerSlam में ड्रू के खिलाफ हार का सामना क्यों करना पड़ा। इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 कारणों के बारे में जिनकी वजह से रैंडी ओर्टन की WWE टाइटल मैच में हार हुई।3- WWE SummerSlam के बाद अगले ही इवेंट में रीमैच के लिएIn a league of his own.#SummerSlam #WWEChampionship @RandyOrton pic.twitter.com/rCW3JMusMW— WWE Universe (@WWEUniverse) August 24, 2020WWE SummerSlam में कंपनी की दोनों टॉप चैंपियनशिप डिफेंड हो रही थी। ऐसे में अगर दो टाइटल चेंज होते तो ये एक अजीब चीज़ रहती। इस वजह से रैंडी ऑर्टन की हार हुई।अगले ही इवेंट में रैंडी ऑर्टन और ड्रू मैकइंटायर के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए रीमैच हो सकता है। मैच के अंत से ही साफ पता चल रहा है कि ऑर्टन रॉ के अगले एपिसोड में ही ड्रू से पेबैक में रीमैच की मांग करने वाले हैं।ये भी पढ़ें:- रोमन रेंस द्वारा SummerSlam में जबरदस्त वापसी करते हुए तबाही मचाने के बाद ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़