WWE SummerSlam में काफी सारे शानदार मैच हुए। WWE चैंपियनशिप के लिए ड्रू मैकइंटायर और रैंडी ऑर्टन के बीच मैच देखने को मिला। एक तगड़े मुकाबले में मैकइंटायर ने द वाईपर को पराजित कर दिया। इस मुकाबले के नतीजे की भविष्यवाणी करना काफी ज्यादा मुश्किल था।
इस वजह से मैच के नतीजे के बारे में जानने के लिए हर कोई उत्साहित था। दोनों सुपरस्टार्स ने एक शानदार स्टोरीलाइन की वजह से मैच को देखने योग्य बनाया था। खैर, ऑर्टन की हार ने जरूर फैंस को निराश किया होगा लेकिन फैंस ड्रू के लिए अच्छा महसूस कर रहे होंगे। साल 2020 में ड्रू मैकइंटायर को ब्रॉक लैसनर के बाद दूसरे बड़े दिग्गज पर जीत मिल चुकी है।
ये भी पढ़ें:- WWE SummerSlam में 2 दिग्गजों के बीच हुए खूनी मैच के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं का सैलाब आया
हर एक फैन के मन में सवाल होगा कि आखिर रैंडी ऑर्टन को WWE SummerSlam में ड्रू के खिलाफ हार का सामना क्यों करना पड़ा। इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 कारणों के बारे में जिनकी वजह से रैंडी ओर्टन की WWE टाइटल मैच में हार हुई।
3- WWE SummerSlam के बाद अगले ही इवेंट में रीमैच के लिए
WWE SummerSlam में कंपनी की दोनों टॉप चैंपियनशिप डिफेंड हो रही थी। ऐसे में अगर दो टाइटल चेंज होते तो ये एक अजीब चीज़ रहती। इस वजह से रैंडी ऑर्टन की हार हुई।
अगले ही इवेंट में रैंडी ऑर्टन और ड्रू मैकइंटायर के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए रीमैच हो सकता है। मैच के अंत से ही साफ पता चल रहा है कि ऑर्टन रॉ के अगले एपिसोड में ही ड्रू से पेबैक में रीमैच की मांग करने वाले हैं।
ये भी पढ़ें:- रोमन रेंस द्वारा SummerSlam में जबरदस्त वापसी करते हुए तबाही मचाने के बाद ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़
2- रॉ में रैंडी ऑर्टन के लिए ज्यादा बेबीफेस चैलेंजर्स नहीं होते
रॉ रोस्टर में इस समय ज्यादा बेबीफेस सुपरस्टार्स नहीं है। अगर रैंडी ऑर्टन चैंपियन बनते तो उनके लिए चैलेंजर के रूप में सिर्फ ड्रू मैकइंटायर और केविन ओवेंस होते।
इसके अलावा रॉ में ज्यादा हील स्टार्स है। ड्रू के पास आने वाले समय में काफी सारे चैलेंजर्स रहेंगे। अगर ऐज इस समय चोटिल नहीं होते तो ऑर्टन विजेता बन सकते थे।
1- रैंडी ऑर्टन के चैंपियन बनने से रेटिंग्स में फायदा नहीं होता
रैंडी ऑर्टन भले ही एक शानदार हील हो लेकिन वो चैंपियन बनकर शायद ही रॉ पर ज्यादा फैंस का ध्यान खींच पाते। WWE इस समय व्यूअरशिप में संघर्ष कर रहा है।
ऐसे में अगर कोई नया स्टार ड्रू मैकइंटायर को हराकर WWE चैंपियन बनता है तो जरूर ही WWE को रेटिंग्स में फायदा हो सकता है। फैंस नए स्टार को बतौर चैंपियन देखने में रूचि रखते हैं और इस वजह से ऑर्टन को समरस्लैम में चैंपियन नहीं बनाया गया।
ये भी पढ़ें- WWE SummerSlam 2020: रोमन रेंस की वापसी के 4 बड़े कारण