पूर्व चैंपियन रोमन रेंस ने SummerSlam में चौंकाने वाली वापसी की और मेन इवेंट में जबरदस्त तरीके से तबाही मचाई। द फीन्ड ने SummerSlam के मेन इवेंट में ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराते हुए यूनिवर्सल चैंपियनशिप को अपने नाम किया। हालांकि मैच के बाद रोमन रेंस नजर आए और उन्होंने द फीन्ड और ब्रॉन स्ट्रोमैन दोनों पर ही जबरदस्त तरीके से अटैक किया।रोमन रेंस ने इसके बाद यूनिवर्सल चैंपियनशिप को हवा में उठाते हुए अपने इऱादे साफ किए कि वो वापसी के बाद उनकी नजर किस चीज पर होने वाली है।SummerSlam में रोमन रेंस की वापसी के बाद किसने क्या कहा?(हमें हील रोमन रेंस चाहिए। इसे करना का सबसे अच्छा तरीका है कि उन्हें ओटिस का मना इन द बैंक ब्रीफकेस ले लेना चाहिए।)We need Heel Roman Reigns. Best way to do that is have he take Otis MITB briefcase— Joe Redd (@RegulatorJoe) August 24, 2020(हमें ऐसा रोमन रेंस पिछले कई सालों से चाहिए था। रोमन रेंस रेंस को पहले से ही ऐसे होना चाहिए था)This is the Roman we needed for many years. A trash talking, unhinged, Roman Reigns. Should’ve been that way since day uno— Rey MysterKEYo (@Its_KeyShawn) August 24, 2020(सोचिए अगर WWE हल्क होगन से भी बड़ा लाइफटाइम हील टर्न पुल आउट करें। रोमन रेंस सिर्फ हील नहीं बने हो, बल्कि खुलासा करें कि वो रेट्रीब्यूशन के लीडर हैं)Imagine @WWE pull a Hogan heel turn of a lifetime by not only turning Roman Reigns heel, but also revealing himself to be the LEADER of #Retribution #SummerSlam— Jonathan Symmank (@I_AM__Jonathan) August 24, 2020(रोमन रेंस वापस आ गए हैं। अगर वो रेट्रीब्यूशन के लीडर हो? ऐसा लगा कि वो एक हील हैं।)Roman Reigns is back! What if he's the leader of retribution? its like he was a heel tho— 4gility_YT (@4gilityY) August 24, 2020(लोग कितने पागल हैं जो सोच रहे हैं कि रेंस हील बन गए हैं? वो काफी समय से बाहर थे और उन्होंने देखा कि उनके टाइटल को लूजर्स जीत रहे थे। वो गुस्सा थे और उन्होंने दो हील्स को बुरी तरह मारा।)How stupid are people thinking Reigns went heel? He was gone for half a year and saw his title get swapped by losers. He’s pissed and he beat up two heels.— Nicholas Sankarsingh (@N_Sank) August 24, 2020(WWE अगर रोमन रेंस को हील की तरह इस्तेमाल नहीं करती, तो निजी तौर पर मैं उन्हें यूनिवर्सल टाइटल सीन में बिल्कुल देखना पसंद नहीं करूंगा)If WWE doesn’t use Roman Reigns as a heel, I personally have zero interest in him being in the Universal Title picture.#SummerSlam— Robby The Brain® (@RobbyTheBrain) August 24, 2020(SummerSlam में द बॉस एक बार फिर अपने एंपायर पर राज करने के लिए वापस आ गए हैं। मैं अपने इमोशन को शब्दों में बयां कर पा रहा। रेंस 180 दिनों बाद वापस आ रहे हैं। शुक्रिया WWE)#SummerSlam @WWERomanReigns The boss is back to rule his empire 🤩🥰🤓 Iam unable to express my emotion in words, back after 180 days omg🔥😎 #RomanReigns #WWE #WWESummerslam #thankyouwwe pic.twitter.com/cPk2tIBmeb— UNLEASHED KUSHWAHA (@DKK_904) August 24, 2020(रोमन रेंस को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि उन्होंने खतरनाक हील के तौर पर वापसी की है। हालांकि मुझे नहीं पता कि ऐसा होने वाला है। वो गुस्से में हैं और शायद अपना बदला ले रहे हैं। SummerSlam का अंत काफी शानदार रहा)Roman Reigns at glance looks like he's going full blown heel However I don't know if that's truly the case.He is angry, pissed off and out for revenge something changed in him when he was away. That was an excellent ending to a great #SummerSlamSummerScam this was not.— WillyOspFlip19 (@WFlip97) August 24, 2020(रोमन रेंस वापस आ गए हैं। उन्होंने आते ही ब्रॉन और नए यूनिवर्सल चैंपियन द फीन्ड पर खतरनाक अटैक किया। हम यह कह सकते हैं ऐसा होते हुए हमने नहीं सोचा था)Roman Reigns is back!! And with a vengeance, laying out both Braun & (new Universal Champ) The Fiend.Guess you can say that we... never saw it coming.#SummerSlam— Phil Joseph (@PhilMJoseph) August 24, 2020(रोमन रेंस का स्वागत है। मैंने उनकी वापसी की उम्मीद नहीं की थी। उनकी इंटेंसिटी देखकर अच्छा लगा। रोमन रेंस की गैरमौजूदी में काफी कुछ मिसिंग था और उनको वापस देखकर अच्छा लग रहा है)Welcome back #BigDog @WWERomanReigns I literally never saw it coming. Love his intensity. There's been a massive #RomanReigns hole in @WWE since March, so happy to see him back!— Jon Moxleys Fringe (@moxleysfringe) August 24, 2020