WWE SummerSlam 2020: रोमन रेंस की वापसी के 4 बड़े कारण

रोमन रेंस
रोमन रेंस

WWE SummerSlam पीपीवी काफी ज्यादा बढ़िया साबित हुआ। मेन इवेंट में ब्रॉन स्ट्रोमैन और द फीन्ड के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए फॉल्स काउंट एनिवेयर मैच देखने को मिला। मैच में द फीन्ड को जीत मिली और वो नए चैंपियन बन गए। लग रहा था कि WWE SummerSlam का अंत हो जाएगा लेकिन अचानक से रोमन रेंस ने पीछे से आकर द फीन्ड को स्पीयर लगा दिया।

इसके बाद उन्होंने स्ट्रोमैन पर भी जबरदस्त तरीके से हमला किया और उन्हें चेयर शॉट्स लगाए। साथ ही द बिग डॉग ने रिंग में आकर फिर द फीन्ड पर स्पीयर लगाया। इसके साथ ही उन्होंने यूनिवर्सल चैंपियन को चेतावनी दी। पूर्व WWE चैंपियंस की इस प्रकार की वापसी के बारे में किसी ने नहीं सोचा था।

हर एक फैन फिर SmackDown के टॉप स्टार को वापसी करते हुए देखकर खुश है। इसलिए हम बात करने वाले हैं 4 कारणों के बारे में, जिनकी वजह से रोमन रेंस ने WWE SummerSlam में वापसी की।

4- WWE SummerSlam उनकी वापसी के लिए सबसे बढ़िया जगह थी

रेसलमेनिया के पहले से ही रोमन रेंस WWE एक्शन से दूर थे। रेसलमेनिया के बाद WWE SummerSlam ही कंपनी का अगला बड़ा इवेंट रहता है।

ऐसे में अगर रोमन रेंस SmackDown के किसी एपिसोड में वापसी करते तो शायद ही ये पल खास बन पाता। इसके साथ ही समरस्लैम के अलावा WWE का कोई बड़ा इवेंट आसपास नहीं था। इस वजह से WWE SummerSlam में ही उन्होंने वापसी की।

3- SmackDown ब्रांड रोमन रेंस के बिना संघर्ष कर रहा था

WWE ने ड्राफ्ट के दौरान SmackDown का पूरा रोस्टर रोमन रेंस के इर्दगिर्द बनाया था। इस वजह से वो ब्लू ब्रांड के महत्वपूर्ण सुपरस्टार थे।

लंबे समय से स्मैकडाउन को रेटिंग्स में मामले में दिक्क्त हो रही थी। इस वजह से रोमन रेंस की वापसी देखने को मिली। अब रेटिंग्स में कंपनी को फायदा हो सकता है।

ये भी पढ़ें:- रोमन रेंस द्वारा SummerSlam में जबरदस्त वापसी करते हुए तबाही मचाने के बाद ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़

2- WWE की बढ़ती हुई सेफ्टी के चलते

रोमन रेंस ने वायरस के कारण WWE से आराम लेने का निर्णय लिया था। उन्हें पहले भी गंभीर बीमारी हो चुकी थी और इस वजह से उनका इम्यून सिस्टम कमजोर था।

वो जोखिम नहीं लेना चाहते थे। WWE ने हाल ही में नई जगह पर शोज़ को शिफ्ट किया था और साथ ही कंपनी अब सुपरस्टार्स की सुरक्षा पर भी ध्यान दे रहा है। रोमन रेंस ने WWE में स्वास्थ्य को लेकर बढ़ती हुई सुरक्षा के चलते वापसी की।

1- यूनिवर्सल चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन को रोचक बनाने के लिए

द फीन्ड और ब्रॉन स्ट्रोमैन की यूनिवर्सल चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन शानदार साबित हुई थी। हर कोई स्टोरीलाइन में रूचि ले रहा था और लग रहा था कि समरस्लैम में इसका अंत होगा।

रोमन रेंस की वापसी के कारण अब यूनिवर्सल चैंपियनशिप की पूरी स्टोरीलाइन और जबरदस्त बन गयी है। भविष्य में तीनों सुपरस्टार्स के बीच एक ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिल सकता है।

ये भी पढ़ें:- रोमन रेंस ने WWE में की रोंगटे खड़े कर देने वाली वापसी, रिंग में मचाया बवाल