WWE और प्रोफेशनल रेसलिंग में फैंस से जुड़े रहने के लिए एक तगड़े गिमिक की जरूरत होती है। एक अच्छा रेसलर होने के साथ ही उसके पास एक अच्छा कैरेक्टर होना सबसे ज्यादा जरूरी है। WWE में ऐसे बहुत सारे स्टार्स रहे हैं, जो बढ़िया रेसलर्स नहीं थे लेकिन उनके शानदार गिमिक ने उन्हें सफल बनाया।WWE सुपरस्टार्स को अपने अनोखे गिमिक की वजह से ही एक अलग पहचान मिलती है। WWE एक स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट कंपनी है और यहां रेसलिंग से ज्यादा स्टोरीटेलिंग और कैरेक्टर्स पर ध्यान दिया जाता है। इस वजह से अगर किसी स्टार को सफलता हासिल करनी है तो उसके पास सबसे अलग और आकर्षक गिमिक होना जरूरी है।Cody Rhodes Blames Himself for Stardust Gimmick https://t.co/HPuceOxUMG pic.twitter.com/MQsYrtBS2r— eWrestlingNews.com (@ewrestlingnews) March 25, 2020ये भी पढ़ें:- 3 सुपरस्टार्स जिन्होंने द अंडरटेकर को हराया लेकिन वो टॉप स्टार नहीं बनेबहुत सारे सुपरस्टार्स इस चीज़ को जरूर समझ गए और अपने गिमिक में बदलाव करके सफलता हासिल की। इस दौरान कुछ ऐसे स्टार्स भी रहे हैं जिनके कैरेक्टर चेंज ने उनके WWE करियर को पूरी तरह खराब कर दिया। इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 सुपरस्टार्स के बारे में जिनके नए गिमिक ने उनके करियर को पूरी तरह खराब कर दिया।3- पूर्व WWE स्टार कोडी रोड्सIt's wild to think that Cody Rhodes was Stardust just four years ago. A lot can change in four years. #WrestleMania32 pic.twitter.com/AmGn7i3Yq5— Daily DDT (@FanSidedDDT) March 29, 2020WWE हमेशा ही अपने दिग्गज स्टार्स के बेटों को पुश देता है और उन्हें टॉप स्टार बनाने की कोशिश करता है। कुछ ऐसा ही उन्होंने रोड्स के साथ किया। उन्होंने रोड्स के करियर की शुरुआत एक शानदार फैक्शन के साथ की। इसके बाद वो कई बार मिड-कार्ड और टैग टीम टाइटल्स जीतने में सफल रहे।बाद में उन्होंने अपने गिमिक को बदला और भाई की तरह फेस पैंट और कॉस्ट्यूम के साथ आने लगे। इस दौरान उन्हें कोई सफलता नहीं मिली और फैंस ने उनकी परवाह करना बंद कर दिया। स्टारडस्ट गिमिक की वजह से उनका WWE करियर पूरी तरह रुक गया। बाद में उन्होंने WWE से जाने का निर्णय लिया। अब उन्होंने टोनी खान के साथ मिलकर खुद की एक रेसलिंग कंपनी खोल ली है। वो अब सीधा WWE को टक्कर दे रहे हैं।ये भी पढ़ें:- WWE के 3 पूर्व चैंपियंस जिन्होंने AEW या इम्पैक्ट रेसलिंग में चैंपियनशिप जीती है