हाल ही में हुए विमेंस रेवोल्यूशन ने कई फैंस को WWE सुपरस्टार बनने के लिए प्रेरित किया था और इनमें वर्तमान और पूर्व WWE सुपरस्टार्स के बच्चे भी शामिल हैं। रे मिस्टीरियो के बेटे डॉमिनिक को भी WWE में काफी सफलता मिली है और वर्तमान समय में वह अपने पिता के साथ SmackDown टैग टीम चैंपियंस बने हुए हैं।ये भी पढ़ें: 5 बड़ी कहानियां जो इस हफ्ते WWE SmackDown से सामने आईडॉमिनिक के अलावा भी कई दिग्गज सुपरस्टार्स के बच्चे कंपनी में काम कर रहे हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 6 दिग्गज सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनकी बेटियां इस वक्त WWE में काम कर रही हैं।6- WWE सुपरस्टार द रॉक की बेटी सिमोन जॉनसन View this post on Instagram A post shared by 𝖘𝖎𝖒𝖔𝖓𝖊 🃏 (@simonegjohnson)WWE लैजेंड द रॉक की बेटी सिमोन जॉनसन ने फरवरी 2020 में कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। सिमोन ने जिस वक्त कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था, उस वक्त वह केवल 18 साल की थी। सिमोन के दादा रॉकी जॉनसन और परदादा हाई चीफ पीटर मेविया भी WWE हॉल ऑफ फेमर्स रह चुके हैं।ये भी पढ़ें: 2 कारण क्यों अगले हफ्ते WWE SmackDown में Money in the Bank क्वालिफाइंग मैच में सैथ रॉलिंस की हार होनी चाहिए और 2 कारण क्यों जीत होनी चाहिएसिमोन जॉनसन WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के साथ ही कंपनी का हिस्सा बनने वाली पहली चौथी पीढ़ी की सुपरस्टार बन चुकी हैं। आपको बता दें, सिमोन वर्तमान समय में WWE परफॉर्मेंस सेंटर में ट्रेनिंग ले रही हैं।5- शिया ब्रूकसाइड View this post on Instagram A post shared by Xia Brookside ☆ (@xiabrooksidewwe)शिया ब्रूकसाइड ने केवल 19 साल की उम्र में WWE मे यंग क्लासिक टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था, हालांकि, इस टूर्नामेंट के पहले राउंड में ही वह आईओ शिराई से हार गई थी। इसके बाद कंपनी ने शिया ब्रूकसाइड के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करते हुए उन्हें NXT UK का हिस्सा बनाया था। आपको बता दें, शिया के पिता रॉबी ब्रूकसाइड NXT UK में ट्रेनर और प्रोड्यूसर हैं।अपने दो दशक लंबे करियर के दौरान रॉबी कई मौकों पर WWE में नजर आ चुके हैं। साल 2007 में रॉबी ने अपने WWE करियर के सबसे लोकप्रिय मैचों में से एक मैच में विंस मैकमैहन, शेन मैकमैहन और उमागा का अकेले ही सामना किया था और इस मैच में रॉबी की DQ के जरिए हार हुई थी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।