WWE Survivor Series: WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series Wargames) है और इसके शुरू होने में अब काफी कम समय रह गया है। इस इवेंट ने अच्छे और बुरे दोनों पल देखे हैं और यह प्रीमियम लाइव इवेंट हमेशा ही फैंस के लिए काफी खास रहता है।
Survivor Series एक और चीज़ के लिए फेमस है, वो है ट्रेडिशनल टैग टीम एलिमेनेशन मैच। इस मैच में कई बार दुश्मनों को भी साथ में आकर लड़ना पड़ता है। इसके अलावा हाल ही में WarGames मैचों को भी इस इवेंट में शामिल किया गया है। इस बीच Survivor Series में कई यादगार डेब्यू भी देखने को मिले हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 6 दिग्गजों के बारे में बात करने वाले हैं।
#) WWE Survivor Series में स्टिंग ने धमाकेदार डेब्यू किया
द स्टिंग ने अपने करियर में कई चैंपियनशिप जीती हैं और इसके साथ ही वो रिंग में रिक फ्लेयर, हल्क होगन, ब्रेट हार्ट, लेक्स लुगर और रैंडी सैवेज जैसे स्टार से भी लड़ चुके हैं। उन्होंने अपने करियर में कई बड़े नामों के साथ रेसलिंग की। WCW में जब स्टिंग लड़ते थे, तो वो कलर कपड़े पहनते थे और उनका फेस भी पेंट होता था।
हालांकि 2001 में WCW बंद हुआ और WWE की शुरुआत हुई, तो उसमें उन्होंने हिस्सा नहीं लिया। वो WWE में पहली बार 2014 में नज़र आए, जहां उन्होंने Survivor Series में अथॉरिटी के खिलाफ डॉल्फ ज़िगलर की मदद की। उन्होंने ट्रिपल एच के ऊपर अटैक करते हुए टीम सीना को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई और अपने डेब्यू को काफी यादगार बनाया। स्टिंग का डेब्यू इससे ज्यादा धमाकेदार नहीं हो सकता था।
2- WWE Hall of Famer The Undertaker
WWE के इतिहास में अगर कोई किरदार सबसे लोकप्रिय हुआ है, तो वो द अंडरटेकर का है। वो WWE के साथ तीन दशको से हैं और उन्होंने कंपनी के लिए बहुत किया है। अंडरटेकर ने अपने डेब्यू के साथ ही फैंस और टीवी पर देख रहे दर्शकों को चुप कर दिया था। अंडरटेकर का करियर काफी लंबा रहा है।
1990 में उन्होंने Survivor Series में टेड डी बाइस की टीम के मिस्ट्री पार्टनर के तौर पर शुरुआत की। डी बाइस ने उन्हें सबसे इंट्रोड्यूस कराया और सबको 7 फुट लंबे और 300 पाउंड स्टार की पहली झलक मिली। सबसे खास बात यह थी कि डैडमैन का डेब्यू काफी यादगार रहा।
3- WWE दिग्गज The Rock का यादगार डेब्यू
आज के समय में द रॉक से ज्यादा सफल शायद ही कोई दूसरा कोई हो। वो पीपल्स चैंपियन रह चुके हैं और उन्होंने कई चैंपियनशिप जीती हैं, जिसमें WWE चैंपियनशिप और आईसी चैंपियनशिप भी शामिल है। हालांकि इतनी सफलता देखने के बाद लोग यह भूल जाते हैं कि उन्होंने शुरू कहा से किया था।
उन्होंने WWE में अपना डेब्यू साल 1996 में रोकी माइविया के नाम से किया। WWE दिग्गज का नाम उनके पिता और ग्रैंडफादर के नाम पर था। इस बीच वो Survivor Series एलिमिनेशन मैच का हिस्सा बने थे, जहां वो अपनी टीम के लिए सोल सर्वाइवर रहे थे और उन्होंने दो एलिमिनेशन भी किए।
4- WWE Survivor Series में किया था द शील्ड (Roman Reigns, Seth Rollins और Dean Ambrose) ने डेब्यू
फैंस ने अगर NXT और इंडिपेंडेंट रेसलिंग देखी होगी, तो वो रोमन रेंस, डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस के बारे में जानते होंगे। नहीं तो किसी को भी इस बात का अंदाजा नहीं था कि यह टीम कौन है जिनके रिंग में आने से पहले सिएरा, होटल, इंडिया, इको, लिमा, डेल्टा: द शील्ड म्यूजिक बजता था।
रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज ने 2012 में हुए Survivor Series प्रीमियम लाइव इवेंट में धमाकेदार डेब्यू करते हुए रायबैक और जॉन सीना के ऊपर अटैक किया था। उन्होंने यादगार एंट्री करते हुए सभी को चौंकाया। हालांकि इन तीनों ही सुपरस्टार्स की राह अब पूरी तरह से अलग है। रोमन रेंस इस समय अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन हैं, सैथ रॉलिंस वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन हैं और डीन एंब्रोज ने कंपनी को हमेशा के लिए छोड़ दिया है।