WWE के कुछ मौजूदा सुपरस्टार्स की शादी को 15 साल से अधिक हो चुके हैं। इसके अलावा कई WWE सुपरस्टार्स की पिछले दो दशकों में कई बार शादी हो चुकी है। उदाहरण के तौर पर ऐज (Edge) ने तीन शादियाँ की हैं जिसमें उनकी तीसरी शादी लगभग पांच साल पहले वर्तमान पत्नी बेथ फीनिक्स (Beth Phoenix) से हुई थी।हालांकि कई WWE सुपरस्टार्स ने केवल एक ही शादी की है और 15 साल से ज्यादा समय से अपने जीवनसाथी के साथ हैं। कोई अपनी पत्नी से हाई स्कूल में मिले थे और कोई विंस मैकमैहन की कंपनी में मिले थे।आइए 6 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स पर नजर डालते हैं जिनकी शादी को 15 साल से ज्यादा हो चुके हैं।#6 WWE दिग्गज रे मिस्टीरियो View this post on Instagram Instagram Postरे मिस्टीरियो और उनकी पत्नी एंजी 1990 के दौरान मिले थे। उस वक्त रे मिस्टीरियो ने अपने रेसलिंग करियर की शुरुआत कर ली थी लेकिन एंजी को प्रो रेसलिंग में दिलचस्पी नहीं थी और ना ही उन्हें पता था की रे मिस्टीरियो कौन हैं।रे मिस्टीरियो ने अपनी बुक में बताया था कि वह पहली बार अपनी पत्नी से जिम में मिले थे और पहली नजर में उन्हे एंजी से प्यार हो गया था। एंजी उस समय किसी दूसरे से प्यार करती थी और कुछ समय तक दोनों दोस्त जैसे रहे थे। अंत में एंजी ने अपने बॉयफ्रेंड से रिश्ता तोड़कर रे मिस्टीरियो के साथ रिलेशनशीप में आ गईं। कई लोगों को लगा कि उनका यह रिलेशन ज्यादा दिन नहीं चलेगा।लगभग चार साल साथ रहने के बाद पूर्व यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन ने 11 मई, 1996 को एक पारंपरिक कैथोलिक तरीके से एंजी से शादी की। उनकी शादी को अब 25 साल से अधिक हो चुके हैं। उनके दो बच्चे हैं डॉमिनिक और आलिया। डॉमिनिक अभी WWE सुपरस्टार हैं और वह वर्तमान में Raw में अपने पिता के साथ सक्रिय हैं।#5 WWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्स$3 $3 $3 $3 $3 $3$3 $3$3 $3View this post on Instagram$3 $3$3 $3 $3 $3$3 $3 $3$3 $3 $3 $3 $3 $3 $3Instagram PostWWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्स और उनकी पत्नी वेंडी की मुलाकात हाई स्कूल के दिनों में हुई थी। अगस्त 2000 में शादी करने से पहले इस जोड़े ने कई सालों तक एक दूसरे को डेट किया।स्टाइल्स 2016 में विंस मैकमैहन की कंपनी में शामिल हुए थे। इससे पहले WWE ने उन्हें एक कॉन्ट्रैक्ट भेजा था लेकिन उन्होंने अपनी पत्नी की खातिर इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया। स्टाइल्स और वेंडी की शादी को अब 21 साल से ज्यादा हो चुके हैं और उनके चार बच्चे हैं।#4 WWE हॉल ऑफ फेमर गोल्डबर्ग$3 $3 $3 $3 $3 $3$3 $3$3 $3View this post on Instagram$3 $3$3 $3 $3 $3$3 $3 $3$3 $3 $3 $3 $3 $3 $3Instagram PostWWE हॉल ऑफ फेमर गोल्डबर्ग और उनकी पत्नी वांडा की मुलाकात करीब 17 साल पहले एक फिल्म के सेट पर हुई थी। इसमें पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन सांता क्लॉज़ बने थे और उनकी पत्नी एक स्टंट विमेन थीं। इस जोड़े को तुरंत ही एक-दूसरे से प्यार हो गया। गोल्डबर्ग और वांडा ने पुराने रिश्ते तोड़कर अप्रैल 2005 में शादी की और उनकी शादी को 15 साल से अधिक हो चुके हैं। उनका बेटा गेज हाल के समय में Raw में दिखाई दिए थे।