1- रे मिस्टीरियो: Royal Rumble मैच में 1 घंटा 2 मिनट और 15 सेकंड्स
रे मिस्टीरियो ने अपने पूरे WWE करियर का सबसे यादगार प्रदर्शन 2006 के Royal Rumble मैच में किया था। इस मैच में दिग्गज ने शुरुआत में एंट्री की थी और लग रहा था कि इस स्टार को कोई भी तगड़ा सुपरस्टार्स उठाकर रिंग के बाहर पटक सकता है।
इसके बावजूद उन्होंने मैच में काफी समय बिताया और 6 एलिमिनेशन भी किया। इस दौरान अंतिम 3 सुपरस्टार्स को उन्होंने अकेले दम पर एलिमिनेट करते हुए बड़ी जीत दर्ज की थी।
ये भी पढ़ें;- 4 बड़े WWE सुपरस्टार्स जिन्हें Royal Rumble मैच नहीं जीतना चाहिए था
Edited by Ujjaval Palanpure