6 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें इस वक्त पुश की सख्त जरूरत है लेकिन उन्हें पुश नहीं दिया जा रहा है 

सिजेरो और जिंदर महल
सिजेरो और जिंदर महल

4- WWE विमेंस स्टार शायना बैजलर

शायना बैजलर
शायना बैजलर

शायना बैजलर ने WWE मेन रोस्टर में धमाकेदार डेब्यू किया था और आपको बता दें, शायना बैजलर Elimination Chamber मैच में शामिल सभी प्रतिद्वंदियों को अकेले ही एलिमिनेट करने वाली पहली सुपरस्टार हैं। ऐसा लग रहा था कि शायना बैजलर WrestleMania 36 में बैकी लिंच को हराकर नई Raw विमेंस चैंपियन बनेंगी।

हालांकि, शोज ऑफ शोज में हुए मैच में लिंच ने बैजलर को हराकर अपना टाइटल रिटेन किया था। शायना को मेन रोस्टर में टैग टीम डिवीजन में थोड़ी सफलता जरूर मिली है और वह नाया जैक्स के साथ मिलकर दो बार विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप जीत चुकी हैं। हालांकि, पिछले कुछ समय में कई हार से बैजलर के कैरेक्टर को काफी नुकसान पहुंचा है और कंपनी द्वारा बैजलर को बेहतर तरीके से बुक करना चाहिए।

3- WWE सुपरस्टार रिकोशे

रिकोशे
रिकोशे

32 वर्षीय रिकोशे ने अपना WWE मेन रोस्टर डेब्यू साल 2019 में किया था और डेब्यू करने के कुछ ही महीनों बाद रिकोशे, समोआ जो को हराकर नए यूएस चैंपियन बने थे। रिकोशे में बड़ा सुपरस्टार बनने के सभी गुण मौजूद हैं लेकिन उनके कैरेक्टर और प्रोमो स्किल्स में अभी सुधार की जरूरत है।

यह देखना रोचक होगा कि एरीना में लाइव ऑडियंस की वापसी के बाद रिकोशे उनके सामने कितने बेहतरीन तरीके से प्रोमो दे पाते हैं। कोरोना महामारी के दौरान WWE के पास रिकोशे को पुश देने का अच्छा मौका था और इस दौरान खाली एरीना में प्रोमोज देकर रिकोशे अपने माइक स्किल्स में सुधार ला सकते थे।

Quick Links