4- WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन
रैंडी ऑर्टन रेसलिंग बिजनेस में पैदा हुए थे इसलिए कई लोगों का मानना है कि इस वजह से उन्हें WWE में अपना करियर बनाने में आसानी हुई, हालांकि, ऑर्टन कड़ी मेहनत करके इस मुकाम पर पहुंच पाए। साल 2020 ऑर्टन के WWE में बेहतरीन सालों में से एक रहा और द फीन्ड के खिलाफ फ्यूड में आने के बाद से ही उनका एक नया रूप देखने को मिला।
ऑर्टन एक ऐसे सुपरस्टार हैं जिन्हें लाइमलाइट से दूर रख पाना मुश्किल होगा इसलिए ऐसा लग रहा है कि रिटायर होने तक उन्हें पुश मिलता रहेगा।
3- सैथ राॅलिंस
रोमन रेंस के बाद सैथ राॅलिंस WWE के दूसरे नंबर के महत्वपूर्ण सुपरस्टार हैंं और जब रोमन ल्यूकीमिया के कारण WWE से बाहर थे तो रॉलिंंस को कंपनी का टॉप गाए बनाया गया था। हालांकि, वर्तमान समय में सैथ राॅलिंस WWE के नंबर सुपरस्टार नही हैं लेकिन वह अभी कंपनी के महत्वपूर्ण सुपरस्टार्स में से एक हैं और यह बात तो पक्की है कि द आर्किटेक्ट रिटायरमेंट लेने तक टॉप फ्यूड्स का हिस्सा बने रहेंगे।