#5 और #4 पेटन रॉयस और बिली के
जी हाँ, इस आइकॉनिक टैग टीम को कंपनी ने तोड़ दिया। इससे कंपनी को जो नुकसान हुआ वो तो अलग है, फैंस को एक अच्छी टैग टीम देखने का मौका गंवाना पड़ा। पेटन और बिली को 2020 में हुए ड्राफ्ट में अलग कर दिया गया था और तब से इन्हें कोई खास मौके भी नहीं मिले थे जो शर्मनाक है।
इनको रिलीज करके कंपनी ने ना सिर्फ टैलेंट को जाने दिया बल्कि अपने लिए एक अच्छा मौका भी गंवा दिया। ये पूर्व विमेंस टैग टीम चैंपियंस हैं और अपने काम से ये सबको लाभ पहुँचा सकती थीं। एक आइकॉनिक टीम के कारण मिलने वाले आइकॉनिक पल अब हमारे बीच नहीं होंगे जबतक ये दोबारा किसी दूसरी कंपनी में एक टैग टीम के तौर पर नजर नहीं आतीं।
#3 बडी मर्फी
बडी मर्फी में हुनर था कि वो एक बड़े स्टार बन सकते थे पर कंपनी ने जो पुश उन्हें क्रूजरवेट डिवीजन में दिया वो यहाँ मेन रोस्टर में गायब था। ये बात और है कि इनका पहला मैच यादगार था और फिर सैथ रॉलिंस के साथ इन्होंने अच्छा काम किया लेकिन एक सिंगल्स रेसलर के तौर पर इन्हें मौके ही नहीं मिले।
बडी मर्फी को मिस्टीरियो परिवार वाली कहानी का हिस्सा बनाया गया जिसमें ये पहले सैथ रॉलिंस के साथ और फिर उनके खिलाफ नजर आए। इससे उन्हें काफी नुकसान हुआ और हाल फिलहाल में तो ये रिंग से ही दूर थे। ऐसी खबरें थीं कि इनके उपनाम बेस्ट केप्ट सीक्रेट की तरह ही इनके रेसलिंग के हुनर का सीक्रेट विंस मैकमैहन को समझ नहीं आया जिसकी वजह से इन्हें रिलीज कर दिया गया।