6 मौके जब WWE सुपरस्टार्स ने Royal Rumble मैच में दूसरे रेसलर्स को अपने सामने टिकने नहीं दिया था 

रोमन रेंस
रोमन रेंस

WWE के अगले पीपीवी रॉयल रंबल (Royal Rumble) के आयोजन में दो हफ्ते से भी कम समय रह गए हैं और हर बीतते दिन के साथ इस पीपीवी को लेकर फैंस की उत्सुकता बढ़ती जा रही है। आपको बता दें, Royal Rumble पीपीवी में WWE चैंपियनशिप मैच और यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच की घोषणा हो चुकी है। इसके अलावा कई मेंस और विमेंस WWE स्टार Royal Rumble मैच में उतरने की घोषणा कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें: WWE RAW में एलेक्सा ब्लिस के द्वारा रैंडी ऑर्टन पर किये गए हमले के बाद 5 चीजें जो देखने को मिल सकती हैं

फैंस के बीच इस चीज को लेकर अटकलें शुरू हो गई है कि इस साल Royal Rumble मैच का विजेता कौन होने वाला है और आपको बता दें, इस वक्त डेनियल ब्रायन और बिग ई जैसे कई सुपरस्टार्स Royal Rumble मैच जीतने के सबसे बड़े दावेदारों में शामिल हैं। इसके अलावा 2021 Royal Rumble मैच में कई बड़े सुपरस्टार्स वापसी की अफवाहें भी सामने आ रही है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 6 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्होंने Royal Rumble मैच में दूसरे सुपरस्टार्स को अपने सामने टिकने नहीं दिया था।

6- WWE लैजेंड केविन नैश (Royal Rumble 1994)

केविन नैश
केविन नैश

केविन नैश ने Royal Rumble 1994 मैच में 7 नंबर पर एंट्री की थी और वह इस मैच में करीब 17 मिनट तक टिक पाए थे। आपको बता दें, नैश ने इन 17 मिनट में ही रिंग में तहलका मचा दिया था और एक वक्त पर उन्होंने सुपरस्टार्स को एलिमिनेट करते हुए रिंग को एकदम खाली कर दिया था।

ये भी पढ़ें: WWE सुपरस्टार द फीन्ड के लिए WrestleMania 37 में 5 धमाकेदार प्रतिदंद्वी

इस मैच में केविन नैश के डोमिनेशन से फैंस काफी खुश दिखाई दे रहे थे और उन्होंने इस मैच में 7 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया था।

5- WWE सुपरस्टार केन (Royal Rumble 1999)

केन
केन

1999 Royal Rumble मैच केन का पहला Royal Rumble मैच था और इस मैच में एंट्री करने के साथ ही उन्होंने सुपरस्टार्स पर अपना दबदबा बना दिया था। आपको बता दें, केन ने इस मैच में कुछ समय के अंतराल में ही चार सुपरस्टार्स को एलिमिनेट कर रिंग को खाली कर दिया था।

हालांकि, इसके बाद एसाइलम वर्कर्स के मैच में दखल के बाद केन ने उनपर हमला कर दिया। इसके बाद केन ने खुद को एलिमिनेट करते हुए उन एसाइलम वर्कर्स के पीछे बैकस्टेज चले गए।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

4- WWE विमेंस स्टार शार्लेट फ्लेयर (Royal Rumble 2019)

शार्लेट फ्लेयर
शार्लेट फ्लेयर

Royal Rumble 2019 मैच में शार्लेट फ्लेयर ने 13वें नंबर पर एंट्री की थी और उनके रिंग में एंट्री करने के साथ ही, कई विमेंस स्टार्स ने मिलकर शार्लेट पर हमला कर दिया। हालांकि, जल्द ही, शार्लेट ने वापसी करते हुए दूसरे सुपरस्टार्स पर दवाब बनाया। आपको बता दें, शार्लेट फ्लेयर ने इस मैच में 5 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया था, हालांकि, आखिर में, बैकी लिंच उन्हें एलिमिनेट करते हुए मैच जीतने में कामयाब रही थी।

3- WWE लैजेंड स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन (Royal Rumble 2002)

स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन
स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन

Royal Rumble 2002 मैच में एंट्री करने के साथ ही स्टोन कोल्ड ने दूसरे सुपरस्टार्स को बुरी तरह हमला करना शुरू कर दिया था। आपको बता दें, एंट्री करने के थोड़ी देर बाद ही स्टोन कोल्ड ने रिंग में मौजूद तीनों सुपरस्टार्स को एलिमिनेट कर दिया था।

उस वक्त दूसरे सुपरस्टार के एंट्री में थोड़ा समय था इसलिए स्टोन कोल्ड ने एलिमिनेट हुए सुपरस्टार्स को रिंग में लाने के बाद एक बार फिर टॉप रोप से फेंक दिया। आपको बता दें, स्टोन कोल्ड इस मैच में 26 मिनट 46 सेकेंड टिके थे और उन्होंने 7 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया था।

2- WWE सुपरस्टार रोमन रेंस (Royal Rumble 2014)

रोमन रेंस
रोमन रेंस

Royal Rumble 2014 पीपीवी में रोमन रेंस पहली बार Royal Rumble मैच लड़ते उतरे थे। इस मैच में 15वें नंबर पर एंट्री करने के साथ द बिग डॉग ने दूसरे सुपरस्टार्स पर अपना दबदबा बनाना शुरू कर दिया और वह दूसरे सुपरस्टार्स को अपने सामने टिकने ही नहीं दे रहे थे। इस मैच में रोमन रेंस ने 12 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट करते हुए केन के द्वारा किये गए सबसे ज्यादा एलिमिनेशन के रिकॉर्ड को तोड़ा था।

1- WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर (Royal Rumble 2020)

ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर

पूर्व WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर ने 2020 Royal Rumble मैच में पहले नंबर पर एंट्री की थी और आपको बता दें, इस मैच में वह लगातार सुपरस्टार्स को एलिमिनेट करते जा रहे थे और ऐसा लग रहा था कि उन्हें एलिमिनेट करना नामुमकिन है। हालांकि, इसके बाद ड्रू मैकइंटायर, रिकोशे की मदद से बीस्ट इंकार्नेट को एलिमिनेट करने में कामयाब रहे थे।

ब्रॉक लैसनर यह मैच जीत नहीं पाए लेकिन उन्होंने इस मैच में 13 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट करके नया रिकॉर्ड स्थापित किया था।

Quick Links