अंडरटेकर की WWE इतिहास के सबसे महान सुपरस्टार्स में गिनती की जाती है। उनका नाम सबसे लंबे समय तक प्रो रेसलिंग से जुड़े रहने वाले सुपरस्टार्स में भी शामिल है। उनके WWE के सफर की शुरुआत सर्वाइवर सीरीज 1990 से हुई और उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा है।WWE सर्वाइवर सीरीज 2020 में वो अपने फाइनल फेयरवेल के लिए वापस आ रहे हैं। जहां से 30 साल पहले उनके करियर की शुरुआत हुई, उसी इवेंट में उनका करियर अंतिम रूप लेने वाला है। लेकिन अभी भी काफी फैंस का मानना है कि अंडरटेकर रिटायरमेंट नहीं लेंगे।ये भी पढ़ें: 5 दिलचस्प बातें जो अंडरटेकर ने विंस मैकमैहन के बारे में बताईइस लंबे सफर में उनके कई दोस्त बने जो अक्सर उनकी तारीफ करते आए हैं। वहीं पिछले कुछ हफ्तों में द डेड मैन लगातार इंटरव्यूज देते आ रहे हैं, जहां उन्होंने कई मौजूदा सुपरस्टार्स की तारीफ की थी। आइए जानते हैं उन WWE सुपरस्टार्स के बारे में जिनकी अंडरटेकर ने असल जिंदगी में तारीफ की है।ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाए6)ब्रे वायट की अंडरटेकर ने तारीफ कीIf @undertaker has ONE MORE match it should be with:— WWE on FOX (@WWEonFOX) November 14, 2020अंडरटेकर vs द फीन्ड आज भी फैंस के लिए एक ड्रीम मैच बना हुआ है। किसी अन्य सुपरस्टार की तुलना में लोग फीन्ड के खिलाफ अंडरटेकर को रिंग में उतरते देखना चाहते हैं। हालांकि ब्रे वायट से उनका सामना पहले भी हो चुका है जिसमें द डेड मैन विजयी साबित हुए थे।वहीं फीन्ड का कैरेक्टर उन्हीं सुपरस्टार्स से बदला ले रहा है, जो वायट के दुश्मन रह चुके हैं। The New York Post को दिए इंटरव्यू में अंडरटेकर ने द फीन्ड के किरदार को WWE के सबसे दिलचस्प कैरेक्टर्स में से एक बताया था।That's all 𝐇𝐞 wrote.#WWERaw @WWEBrayWyatt @AlexaBliss_WWE pic.twitter.com/0mdyZkLUUO— WWE (@WWE) November 17, 2020अंडरटेकर ने ब्रे वायट की तारीफ में कहा, "मुझे उम्मीद है कि वो इस कैरेक्टर में पूरी प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ेंगे। उन्हें वही सब चीजें करनी चाहिए जो इस कैरेक्टर को और भी दिलचस्प बना सके क्योंकि मौजूदा समय में फीन्ड के कैरेक्टर की बराबरी कोई नहीं कर सकता।"ये भी पढ़ें: WWE के 5 मुकाबले जिनमें रैंडी ऑर्टन को हार मिलनी चाहिए थी