6 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने पढ़ाई पूरी नहीं की

बैकी लिंच और शॉन माइकल्स
बैकी लिंच और शॉन माइकल्स

WWE हॉल ऑफ फेमर लीटा को पढ़ाई पसंद नहीं थी

Ad
लिटा
लिटा

WWE हॉल ऑफ फेमर लीटा (Lita) ने एक समय ट्रिश स्ट्रेटस (Trish Stratus) जैसी सुपरस्टार्स के साथ मिलकर विमेंस रेवोल्यूशन की शुरुआत की थी। अपने बचपन में लीटा ने काफी स्कूल बदले थे जिसका सीधा असर उनकी पढ़ाई पर पड़ रहा था।

Ad

अपनी जीवनी 'Amy Dumas Lita A Less Traveled R.O.A.D' में वो खुद कह चुकी हैं कि उन्हें पढ़ाई कुछ खास पसंद नहीं थी। इसी कारण उन्होंने स्कूल छोड़ा और यही से उनका प्रोफेशनल रेसलिंग के प्रति लगाव बढ़ता चला गया।

ये भी पढ़ें: 3 बड़े सुपरस्टार्स जिन्हें शायद WWE कभी नहीं निकालेगी

रिक फ्लेयर

रिक फ्लेयर
रिक फ्लेयर

WWE में आने से पहले ही रिक फ्लेयर के पास अच्छे लुक्स थे, स्टार पावर थी और एक बेहतरीन इन रिंग स्किल्स उन्हें सर्वगुण संपन्न एथलीट साबित कर रही थीं। बचपन में काफी फुटबॉल खेला करते थे और उन्होंने हाई स्कूल लेवल पर अपने स्कूल का प्रतिनिधित्व भी किया था।

उसके बाद उन्होंने यूनिवर्सिटी ज्वाइन की और उन्होंने अपनी किताब 'Ric Flair: To Be The Man' में लिखा है कि वो अपना हाथ रेसलिंग में आजमाना चाहते थे। इसलिए पढ़ाई छोड़ उन्होंने प्रो रेसलिंग का रास्ता चुना जो बाद में सही साबित हुआ।

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications