दुनियाभर में इस कई बड़ी रेसलिंग कंपनियां मौजूद है लेकिन एक रेसलर का सपना WWE जैसी कंपनी का हिस्सा बनना होता है। एक रेसलर इस बात को अच्छी तरह से जानता है कि WWE में शामिल होने के बाद वह ज्यादा तरक्की कर सकता है।
ये भी पढ़ें: 18 सुपरस्टार्स जिनकी शादी WWE में साथी रेसलर्स से हुई
WWE में कई रेसलर्स ऐसे हुए हैं जिन्होंने पूरी दुनिया में काफी नाम कमाया है और फैंस उन्हें सुपरस्टार्स के रूप में जानते हैं। ये सुपरस्टार्स WWE का इतना अहम हिस्सा बन चुके हैं कि शायद ही अब कंपनी उन्हें कभी निकाले।
इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं उन 3 WWE सुपरस्टार्स पर जिन्हें कंपनी कभी नहीं निकालेगी।
3. जॉन सीना
भले ही जॉन सीना WWE में फुल टाइमर के रूप में काम नहीं कर रहे हैं लेकिन अभी भी वह कंपनी का हिस्सा हैं और बड़े पीपीवी में वह मुकाबलों में नज़र आते हैं।
WWE इस बात को अच्छी तरह से जानती है कि सीना दुनिया के सबसे शानदार प्रोफेशनल रेसलर्स में से एक हैं और पूरी दुनिया में उनके ढ़ेर सारे फैंस हैं। ऐसे में WWE उन्हें शायद ही कभी निकालने के बारे में सोचें।
2. शार्लेट फ्लेयर
जब बात WWE में विमेंस डिवीजन की होती है तो सबसे पहला नाम शार्लेट फ्लेयर का आता है। WWE में विमेंस डिवीजन को आगे बढ़ाने में शार्लेट का काफी योगदान हैं। कंपनी ने उन्हें मई 2012 में डेवलपमेंट कॉन्ट्रैक्ट के साथ साइन किया।
WWE दिग्गज की बेटी शार्लेट फ्लेयर इसके बाद से कंपनी का अहम हिस्सा बन गई हैं। 12 बार की चैंपियन शार्लेट ने अपने पिता के कदमों पर चलने का फैसला किया है। इन सारी चीजों से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि शायद ही कंपनी उन्हें कभी बाहर का रास्ता दिखाए।
1. रैंडी ऑर्टन
रैंडी ऑर्टन की गिनती कंपनी के सबसे भरोसेमंद सुपरस्टार के रूप में होती है। पिछले एक दशक से ज्यादा समय बिता चुके ऑर्टन अब लैजेंड बनने की राह पर है।
विलन हो या फिर बेबीफेस हर किरदार में वह शानदार लगे हैं। उनके मुकाबले इतने शानदार होते हैं कि फैंस भी बिना तारीफ किए नहीं रहते हैं। WWE भी इस बात को अच्छी तरह से जानती है कि रैंडी ऑर्टन जैसे सुपरस्टार कंपनी के लिए काफी अहम हैं।