#3 WWE Raw सुपरस्टार कीथ ली - लिमिटलेस
Ad
Ad
कीथ ली ने एक लंबे समय तक रिंग और लोगों से दूरी बनाए रखने के बाद इस हफ्ते के Raw एपिसोड में वापसी की। इस दौरान फैंस बेहद खुश थे और इनके काम को मिस करना ये दर्शाता है कि ये कितने लोकप्रिय हैं। इनके लिमिटलेस सॉन्ग को फैंस भी पसंद करते थे और ये बेहद अच्छा काम करते हैं। ये देखना होगा कि वापसी के बाद मिली हार कहीं इनके आनेवाले समय के बारे में कोई इशारा तो नहीं है।
रिंग में वापसी करने के बाद अगर ये पिछली रात को जीत दर्ज कर चुके WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले को हरा देते तो ये इनके किरदार को फायदा देता पर बॉबी का किरदार एकदम खराब हो जाता। इसलिए इस हार को उतना महत्व ना देते हुए ये उम्मीद करते हैं कि इन्हें आनेवाले वक्त में काफी लाभ देखने को मिलेगा।
Edited by मयंक मेहता