#2 पूर्व WWE यूएस चैंपियन रॉबर्ट रूड - ग्लोरियस डॉमिनेशन
Ad
Ad
रॉबर्ट रूड एक ऐसे रेसलर हैं जिनका NXT के दिनों में इस्तेमाल किया जाने वाला थीम सॉन्ग अब भी इस्तेमाल होता है लेकिन इसमें कुछ बदलाव किए गए हैं। डॉल्फ जिगलर के साथ एक टैग टीम के तौर पर काम करने के दौरान उनके थीम सांग को डॉल्फ के थीम सॉन्ग के साथ मिक्स किया गया है।
इसकी वजह से रॉबर्ट रूड के किरदार में काफी बदलाव हुआ है, लेकिन थीम सॉन्ग का बदलाव या मिक्स किसी भी रूप से सही नहीं है। इसलिए ये जरूरी है कि कंपनी उन्हें उनके थीम सॉन्ग के साथ वापस एक अच्छे रेसलर के तौर पर पुश दे। ये एक बड़े स्तर के रेसलर हैं इसलिए इनको और मौके और अपना थीम सॉन्ग भी अकेले ही प्ले होने का मौका मिलना चाहिए।
Edited by मयंक मेहता