#1 पूर्व WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर - ब्रोकन ड्रीम्स
Ad
Ad
ड्रू मैकइंटायर का ये थीम सॉन्ग फैंस के बीच प्रिय है। ऐसे में उन्हें एक नया थीम सॉन्ग देकर कंपनी ने फैंस के साथ उस जुड़ाव को कम कर दिया है। नए थीम सॉन्ग में शब्द नहीं हैं और इसकी वजह से फैंस के साथ इन्हें एक कनेक्ट करने में परेशानी पेश आती है जो इनके लिए किसी भी रूप से सही नहीं है।
ड्रू मैकइंटायर इस बात को खुद Battleground पॉडकास्ट के दौरान कह चुके हैं। वो ये मानते हैं कि अगर फैंस ही किसी रेसलर का थीम सॉन्ग नहीं जानते हैं या उसे नहीं गुनगुना रहे हैं तो ये उस रेसलर के बारे में काफी कुछ कहता है। ड्रू की इस बात को समझते हुए कंपनी को इनके पुराने थीम सॉन्ग को वापस लाना चाहिए।
Edited by मयंक मेहता