64 साल के WWE दिग्गज के जबरदस्त मैच का हुआ ऐलान, सालों बाद इस शहर में इन-रिंग एक्शन में आएंगे नज़र

Ujjaval
WWE दिग्गज स्टिंग का AEW Dynamite में मैच होगा
WWE दिग्गज स्टिंग का AEW Dynamite में मैच होगा

Sting: WWE दिग्गज स्टिंग (Sting) अभी ऑल एलीट रेसलिंग (All Elite Wrestling) का हिस्सा हैं और वो रिटायरमेंट के काफी ज्यादा करीब हैं। स्टिंग AEW डायनामाइट (Dynamite) के अगले एपिसोड में लड़ते हुए नज़र आने वाले हैं। वो टैग टीम मुकाबले में हिस्सा लेंगे। उनके इस मैच से जुड़े एक चौंकाने वाले तथ्य का भी खुलासा देखने को मिल गया है।

Ad

AEW के मालिक टोनी खान ने हाल ही में चौंकाने वाला ऐलान किया। उन्होंने बताया कि 64 साल के WWE Hall of Famer स्टिंग इन-रिंग एक्शन में नज़र आएंगे। वो डार्बी एलिन के साथ मिलकर द आउटरनर्स के खिलाफ टैग टीम मैच लड़ेंगे। स्टिंग का यह मैच AEW Dynamite के अगले एपिसोड में देखने को मिलेगा।

आप नीचे टोनी खान की यह खास पोस्ट देख सकते हैं:

Ad

टोनी खान ने इसी पोस्ट में यह भी बताया कि 1989 में स्टिंग ने ऑरेगोन में अपना पहला मैच लड़ा था और अब उस जगह पर संभावित तौर पर यह उनका आखिरी मैच होगा। स्टिंग हमेशा ही अपने जबरदस्त रेसलिंग अंदाज के लिए जाने जाते हैं और इतनी उम्र होने के बावजूद वो अभी तक इन-रिंग एक्शन में नज़र आ रहे हैं और यह एक शानदार बात है।

WWE दिग्गज Sting जल्द ही करेंगे ऐतिहासिक करियर का अंत

स्टिंग ने थोड़े समय पहले ऐलान किया था कि वो AEW Revolution 2024 में रिटायर होंगे। इसी के चलते अभी वो ज्यादा से ज्यादा एक्शन में नज़र आने की कोशिश में हैं। स्टिंग अब लंबे समय बाद ऑरेगोन में लड़ने वाले हैं और कई लोग इस चीज़ की वजह से काफी ज्यादा खुश हैं। स्टिंग के इस सफर को देखना जरूर खास रहेगा।

आपको बता दें कि हाल ही में 'द नेचर बॉय' रिक फ्लेयर ने भी AEW में डेब्यू किया था। वो स्टिंग के सैगमेंट में आए थे और उन्होंने खास पल शेयर किया था। इसी बीच WWE Hall of Famer ने ऐलान किया था कि वो स्टिंग के रिटायरमेंट के सफर पर उनके साथ रहेंगे। स्टिंग और फ्लेयर असल जीवन में काफी अच्छे दोस्त रहे हैं और अब दोस्त के करियर के अंतिम समय में रिक का उनके साथ होना शानदार चीज़ रहेगी।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications