Ric Flair: WWE दिग्गज रिक फ्लेयर (Ric Flair) ने हाल ही में AEW में डेब्यू करके फैंस को चौंका दिया। AEW Dynamite के आखिरी एपिसोड में रिक नज़र आए। वो स्टिंग (Sting) के सैगमेंट का हिस्सा बने और उन्होंने यहां WCW दिग्गज के साथ खास पल शेयर किया।
स्टिंग ने हाल ही में ऐलान किया था कि वो Revolution 2024 में रिटायर होंगे। ऐसे में AEW आने वाले कुछ महीने उन्हें डेडिकेट करने वाला है। रिक फ्लेयर और स्टिंग के बीच बड़ा इतिहास रहा है। दोनों ऑन-स्क्रीन काफी बड़े दुश्मन रहे हैं और असल जीवन में उतने ही अच्छे दोस्त भी हैं।
Dynamite में स्टिंग और डार्बी एलिन का इंटरव्यू सैगमेंट देखने को मिला था। इसी बीच 16 बार के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन का चौंकाने वाला डेब्यू हुआ। उन्होंने आकर स्टिंग को गले लगाया और उनकी तारीफ की। फ्लेयर ने स्टिंग को रेसलिंग बिजनेस के सबसे अच्छे स्टार्स में से एक बताया और 1988 में दोनों के बीच हुए मैच पर भी बात की।
फ्लेयर ने स्टिंग को Hall of Fame में शामिल करने का मौका मिलने पर भी अपनी बात रखी। फ्लेयर ने बताया कि वो दिग्गज के रेसलिंग में आखिरी सफर के दौरान उनके साथ रहना चाहेंगे। इस सैगमेंट में क्रिश्चियन केज ने दखल दिया और फ्लेयर पर निशाना साधा। बाद में केज की स्टिंग और डार्बी के साथ दुश्मनी आगे बढ़ी।
WWE दिग्गज रिक फ्लेयर ने AEW में डेब्यू पर दी खास प्रतिक्रिया
रिक फ्लेयर ने थोड़े समय पहले ही सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते हुए All Elite Wrestling में डेब्यू को लेकर भावुक संदेश लिखा। उन्होंने स्टिंग को लेकर दिल छू लेने वाला संदेश देते हुए कहा,
"मैं AEW में अपने दोस्त स्टिंग के साथ इस सफर के लिए तैयार हूं।"
आप नीचे फ्लेयर की पोस्ट देख सकते हैं:
स्टिंग ने अपने दोस्त रिक फ्लेयर के डेब्यू पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बताया कि फ्लेयर उनके रिटायरमेंट टूर पर उनके साथ ही नज़र आएंगे। उन्होंने कहा,
"उन्होंने मुझे शुरुआत में आगे आने में मदद की। रिक फ्लेयर चीज़ों को खत्म करने के दौरान मेरे साथ रहने वाले हैं। हम दोनों ही इस सफर पर साथ में जाने वाले हैं।"
आप नीचे स्टिंग की यह खास पोस्ट देख सकते हैं: