#6.जिमी उसो 2-2(50%)
द उसोज अक्सर सभी मैचों में जोड़ी बनाकर हिस्सा लेते हैं, इसके बावजूद रॉयल रंबल पीपीवी में केवल जिमी उसो का ही जीत अनुपात 50 प्रतिशत रहा है। ऐसा इसलिए है क्योंकि 2012 रॉयल रंबल मैच में जे उसो ने अकेले हिस्सा लिया था और वह मैच हार भी गए थे।
इसके अलावा इन दोनों सुपरस्टार्स ने रॉयल रंबल पीपीवी में मिलकर 4 मैच लड़े थे जिसमें इन्हें 2 मैच में जीत और 2 मैच में हार का सामना करना पड़ा था। इस प्रकार, रॉयल रंबल में जिमी का रिकॉर्ड 2-2 रहा है जबकि जे का रिकॉर्ड 2-3 रहा है।
#5.शार्लेट फ्लेयर 2-1(66%)
शार्लेट फ्लेयर सबसे पहले रॉयल रंबल पीपीवी में साल 2016 में नजर आई थी जहां वह अपने पिता रिक फ्लेयर की मदद से बैकी लिंच को हराकर डिवाज चैंपियनशिप डिफेंड करने में कामयाब रही थी। 2017 रॉयल रंबल पीपीवी में उन्होंने एक बार बैकी लिंच को हराया था।
हालांकि, पिछले साल हुए विमेंस रॉयल रंबल मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। आपको बता दें, 2019 रॉयल रंबल मैच में शार्लेट करीब 50 मिनट तक टिकी लेकिन अंत में बैकी लिंच ने उन्हें एलिमिनेट करते हुए यह मैच जीत लिया।