#4.शिंस्के नाकामुरा 2-1(66%)
शिंस्के नाकामुरा ने साल 2018 में पहली बार रॉयल रंबल मैच में हिस्सा लिया जहां वह इतिहास रचते हुए पहले ऐसे रेसलर बने जिन्होंने #14 नंबर पर एंट्री करते हुए रॉयल रंबल मैच जीता हो। इसके बाद उन्होंने साल 2019 रॉयल रंबल पीपीवी में किकऑफ शो में मैच लड़ने के अलावा रॉयल रंबल मैच में भी हिस्सा लिया।
किकऑफ शो में हुए मैच में नाकामुरा ने रुसेव को हराते हुए अपनी यूएस चैंपियनशिप डिफेंड की। हालांकि, रॉयल रंबल में #3 नंबर पर एंट्री करने वाले नाकामुरा लगातार दूसरे साल रॉयल रंबल मैच जीतने में नाकाम रहे।
#3. ब्रॉक लैसनर 7-2(77%)
ब्रॉक लैसनर सबसे पहले साल 2003 में रॉयल रंबल पीपीवी में नजर आएं जहां उन्होंने दो मैचों में हिस्सा लिया। पहले मैच में उन्होंने बिग शो को हराकर रॉयल रंबल मैच में जगह बनाई और वह रॉयल रंबल मैच भी जीतने में कामयाब रहे।
इसके बाद साल 2005 रॉयल रंबल पीपीवी में हुए मैच में बीस्ट ने एक बार फिर बिग शो को हराया। साल 2016 और साल 2017 में हुए रॉयल रंबल मैच को छोड़ दिया जाए तो बीस्ट इंकार्नेट रॉयल रंबल पीपीवी में लड़े गए सभी मैच जीतने में कामयाब रहे। आपको बता दें, लैसनर रॉयल रंबल पीपीवी में कुल 9 मैचों का हिस्सा रहे और इस दौरान उनका रिकॉर्ड 7-2 रहा है।