#6 कीथ ली बनाम रोमन रेंस
Ad

सर्वाइवर सीरीज में फैंस कीथ ली की जबरदस्त परफॉर्मेंस देख चुके हैं। कीथ ली एक ऐसे सुपरस्टार हैं, जो ज्यादा वजन के बाद भी ऐसे रिंग में मूव्स करते हैं, जैसे कोई क्रूजरवेट का स्टार रिंग में अपने मूव्स दिखा रहा हैं। सर्वाइवर सीरीज में ट्रिपल थ्रेट एलिमिनेशन मैच में उन्होंने रोमन रेंस के खिलाफ अपनी प्रतिभा का परिचय दे दिया है।
Ad
ये भी पढ़ें: WWE हेडक्वार्टर के बारे में 4 बड़ी बातें जो शायद आप नहीं जानते होंगे
दोनों सुपरस्टार्स जब रिंग में थे तो फैंस का रिएक्शन शानदार था। कंपनी को चाहिए रेसलमेनिया 36 में रोमन रेंस बनाम कीथ ली का मुकाबला बुक करे और फैंस को एक बार फिर खुश होने का मौका दे।
Edited by Mayank Mehta