7 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स जो 2020 के अंत तक AEW में जा सकते हैं

कोडी रोड्स
कोडी रोड्स

# 6 & #5 द रिवाइवल

Ad

youtube-cover
Ad

पूर्व रॉ, स्मैकडाउन और NXT टैग टीम चैंपियंस को लेकर ये बात तो तय है कि वो कॉन्ट्रैक्ट समाप्त होते ही WWE छोड़ने वाले हैं। इनकी WWE के साथ डील अप्रैल 2020 में समाप्त हो रही है और ये द यंग बक्स के साथ कई सालों से मैच की इच्छा जाहिर करते रहे हैं।

दुर्भाग्यवश ये दोनों टीम एक समय पर किसी एक कंपनी का हिस्सा नहीं रही हैं इसलिए रिंग में इनका आमना-सामना नहीं हो पाया। ESPN की एक रिपोर्ट में भी इनकी दुश्मनी का जिक्र किया गया था जो दर्शाती है कि द रिवाइवल AEW का रुख कर सकती है।

ये भी पढ़ें: 5 कारणों से जॉन सीना को रेसलमेनिया 36 में द फीन्ड के हाथों हार मिलेगी

#4 & #3 द एस्सेंशन

द एसेंशन
द एसेंशन

पिछले साल दिसंबर में इस टीम को WWE से रिलीज़ कर दिया गया था। कॉनर ने Wrestling Inc को दिए इंटरव्यू में तो ये भी कहा था कि उन्हें जल्द ही एक बार फिर ऑन-स्क्रीन टाइम मिलने वाला है।

ऑन-स्क्रीन यानी टीवी डील फिलहाल केवल AEW और TNA के पास है। वहीं इस टीम के लिए फिलहाल AEW एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है जहाँ उन्हें कई दिलचस्प टैग टीम फ्यूड्स का हिस्सा बनने का मौका मिल सकता है।

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications