द रिवाइवल/FTR
Ad

पूर्व WWE टैग टीम चैंपियंस द रिवाइवल को मौजूदा समय में प्रो रेसलिंग की सबसे बेहतरीन टैग टीमों में से एक माना जाता है। 2020 के जून महीनों में उन्होंने WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट समाप्त होने के बाद कंपनी छोड़ दी थी और अब AEW को जॉइन कर चुके हैं, जहां कैश व्हीलर और डैक्स हारवुड की टीम को FTR के नाम से जाना जाता है।
वो सितंबर 2020 में हुए All Out पीपीवी में कैनी ओमेगा और एडम पेज की टीम को हराकर पहली बार AEW टैग टीम चैंपियन बने थे। मगर उसके करीब 2 महीने बाद वो द यंग बक्स के खिलाफ टाइटल्स को हार बैठे।
Edited by Aakanksha