3 पूर्व WWE सुपरस्टार्स बन चुके हैं AEW TNT चैंपियन
AEW TNT चैंपियनशिप बेल्ट का अनावरण साल 2020 के मार्च महीने में हुआ, जिसे जीतने वाले सबसे पहले रेसलर कोडी रोड्स बने। Double or Nothing 2020 में उन्होंने लांस आर्चर को हराकर ये टाइटल अपने नाम किया था।
उसके बाद 22 अगस्त 2020 के Dynamite एपिसोड में ब्रोडी ली (ल्यूक हार्पर), कोडी को हराकर नए AEW TNT चैंपियन बने। वो करीब 2 महीनों तक चैंपियन बने रहे और क्रिस जैरिको के प्रो रेसलिंग में 30 साल पूरे होने पर हुए Dynamite के खास एपिसोड में कोडी उन्हें हराकर दोबारा चैंपियन बने थे। दुर्भाग्यवश दिसंबर 2020 में फेफड़ों संबंधी बीमारी के कारण ली की मौत हो गई थी।
मौजूदा AEW TNT चैंपियन रुसेव (मिरो) हैं, जिन्होंने इस टाइटल को इसी साल 12 मई के Dynamite एपिसोड में डार्बी एलिन को हराकर जीता था। वो पिछले करीब 3 महीनों से चैंपियन बने हुए हैं और इस दौरान ली जॉनसन, लांस आर्चर और ब्रायन पिलमैन जूनियर जैसे बड़े सुपरस्टार्स के खिलाफ जीत दर्ज कर अपने टाइटल को डिफेंड कर चुके हैं।