# आज तक WWE चैंपियनशिप का नाम 11 बार बदल चुका है
WWE के इतिहास में आज तक 51 सुपरस्टार्स को वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल हो चुका है लेकिन क्या आप जानते हैं कि शुरुआत से लेकर अब तक इस टाइटल का 11 बार नाम बदला जा चुका है। इनमें से कुछ जाने-पहचाने नाम कुछ इस प्रकार हैं:
-WWWF वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप
-WWWF हैवीवेट चैंपियनशिप
-WWF चैंपियनशिप
-अनडिसप्यूटेड WWF चैंपियनशिप
-अनडिसप्यूटेड WWE चैंपियनशिप
-WWE चैंपियनशिप
-WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप
-WWE चैंपियनशिप
यह भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने अपने पिता से कई गुना ज्यादा सफलता हासिल की
# जॉन सीना सबसे ज्यादा बार WWE चैंपियन रहे हैं
जॉन सीना और रिक फ्लेयर दोनों ही अपने करियर में 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं। जॉन सीना ने अपने करियर में रैंडी ऑर्टन, जेबीएल, बतिस्ता, द रॉक और ना जाने कितने सुपरस्टार्स को मात देते हुए यह मुकाम हासिल किया है। कुल मिलाकर द चैंप इस दौरान 1254 दिनों तक चैंपियन रहे जो कुल दिनों के मामले में ब्रूनो सैमार्टिनो(4040 दिन), हल्क होगन(2125 दिन) और बॉब बैकलंड(2138 दिन) के बाद चौथे स्थान पर आते हैं।