एलेक्सा ब्लिस (Alexa Bliss) इन दिनों रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) vs द फीन्ड (The Fiend) स्टोरीलाइन का हिस्सा बनी हुई हैं। कुछ समय पहले ही WWE (फास्टलेन) Fastlane 2021 पीपीवी में ब्लिस और ऑर्टन के बीच इंटर जेंडर मैच हुआ था। जिसमें ब्लिस ने द वाइपर को पिन कर जीत अपने नाम की थी, जिससे ऑर्टन की पत्नी किम खुश नजर नहीं आईं। View this post on Instagram A post shared by Lexi Kaufman (@alexa_bliss_wwe_)मैच में द फीन्ड ने करीब 3 महीने बाद वापसी की और ब्लिस की जीत का कारण भी वही बने। फीन्ड को जले हुए चेहरे वाले लुक में वापस आते देख रैंडी ऑर्टन चौंक उठे थे, इस बीच उन्होंने 14 बार के WWE चैंपियन को सिस्टर एबीगेल भी लगाया।ये भी पढ़ें: 5 रियल लाइफ कपल्स जो WWE में चैंपियन रह चुके हैंमैच के बाद ऑर्टन की पत्नी ने ट्विटर पर ब्लिस के लिए एक खास संदेश भेजा, जिसमें उन्होंने लिखा कि, "ब्लिस तुम एक बहुत कष्टकारक लड़की हो।' वो सोशल मीडिया पर खास एक्टिव नहीं रहती, लेकिन समय-समय पर उनके पोस्ट्स सुर्खियां बटोरते रहे हैं। इसलिए आइए जानते हैं उनके बारे में ऐसी 7 बातों को, जो आपने कभी नहीं सुनी होंगी।ये भी पढ़ें: 4 कपल्स जिन्होंने WWE में साथ काम करते हुए शादी कीकिम जानती थीं कि पहली मुलाकात के बाद रैंडी ऑर्टन उनसे प्यार कर बैठेंगे View this post on Instagram A post shared by Kim Orton (@kim.orton01)रैंडी ऑर्टन और किम की पहली मुलाकात के पीछे एक दिलचस्प कहानी छुपी हुई है। उनकी पहली मुलाकात न्यू यॉर्क में एक WWE शो के दौरान हुई थी। किम बताती हैं कि वो क्राउड में बैठीं थीं और रैंडी ऑर्टन की नजर जब उनपर पड़ी, तो वो अपनी नजरें नहीं हटा पा रहे थे। मुलाकात से पहले ही किम जान चुकी थी कि अगर वो ऑर्टन से मिलीं, तो उन्हें प्यार हो जाएगा।WWE नेटवर्क पर प्रदर्शित होने वाले Table for 3 शो में किम ने बताया था कि, "मैं एक शो में गई और जानती थी कि ऑर्टन वहां होंगे। उनके साथ मुलाकात से पहले मैं सभी से यही कहती कि, 'अगर मैं उनसे मिली तो वो पहली ही नजर में प्यार कर बैठेंगे।'"ये भी पढ़ें: 7 WWE ड्रीम मैच जिन्हें पूरी दुनिया देखना चाहती हैWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।