रैंडी ऑर्टन के करियर पर करीब से नजर बनाए रखती हैं
किम अपने पति रैंडी ऑर्टन के करियर पर करीब से नजर बनाए रखती हैं और अक्सर उनके इन रिंग एक्शन पर भी कमेंट करती रहती हैं। ब्लिस से पहले उनकी ट्विटर पर NXT TakeOver: In Your House 2020 के समय टॉमैसो सिएम्पा से जमकर बहस हुई थी। इस बीच रैंडी ऑर्टन ने भी किम के साथ मिलकर सिएम्पा पर तंज़ कसे थे। इससे पहले वो साल 2018 में "Raw 25" के स्पेशल एपिसोड में ऑर्टन की गैरमौजूदगी को लेकर WWE पर तंज़ कस चुकी हैं।
क्लोथिंग ब्रांड चलाती हैं
किम ने पिछले साल एक 'SLTHR' नामक क्लोथिंग ब्रांड को लॉन्च किया था, जिसके लिए उन्होंने अपने पति रैंडी ऑर्टन को मॉडल बनाया हुआ है। वो टी-शर्ट, हूडी, और जॉगर्स की बिक्री भी करती हैं। इसके अलावा फेस मास्क्स और मग को भी उन्होंने अपनी लिस्ट में शामिल किया हुआ है। Broken Skull Sessions पॉडकास्ट पर ऑर्टन किम के ब्रांड की जमकर तारीफ भी की थी।