स्टैफनी मैकमैहन को कौन नहीं जानता। विंस मैकमैहन की पुत्री का डब्लू डब्लू ई(WWE) में बहुत बड़ा नाम हैं। अपनी कड़ी मेहनत का क्रेडिट लेना प्रोफेशनल रेसलर्स शायद ही पसंद करते हों। हालांकि रेसलरों को काफी नाम और शोहरत हासिल होती है, लेकिन इससे इसका कोई ताल्लुक नहीं है कि वो कितन ज्यादा मेहनत करते हैं। स्टैफनी मैकमैहन के केस में भी कोई ज्यादा अंतर नही है। मैकमैहन फैमिली ही डब्लू डब्लू ई(WWE) का बिजनेस चलाती है। स्टैफनी के पास बहुत सारे अवसर थे, जब वो आराम से बैठकर अपने पिता के बनाए गए बिजनेस को इंजॉय कर सकती थीं।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिनका विलन बनने के बाद करियर बन गया और 2 जिनका बर्बाद हो गया
लेकिन उन्होंने कंपनी के लिए दिन-रात काम किया। उन्होंने अपनी पति के साथ कंपनी को बेहद अच्छे से संभाला हुआ है। स्टैफनी WWE बिजनेस में काफी लंबे समय से हैं, लेकिन उनके बारे में कुछ ऐसी चीजें हैं जो शायद कम लोग ही जानते हैं। आइए उन सबके बारे में जानते हैं।
# स्टैफनी ने मॉडल के तौर पर WWE में शुरुआत की
स्टैफनी अभी कंपनी में कॉर्पोरेट रोल निभा रही हैं। लेकिन उन्होंने इस रोल से ही शुरुआत नहीं की थी। टीनएजर के तौर पर उन्होंने एक मॉडल के तौर पर WWE में काम शुरु किया था। वो WWE की टीशर्ट और मर्चेंडाइज पहने और मैगजीन के लिए पोज़ देती हुई देखी जा सकती थी। ज्यादा फैन्स इस बात को नहीं जानते कि फोटो में दिख रही ये लड़की मैकमैहन फैमिली से ताल्लुक रखती हैं।
स्टैफनी ने कम्यूनिकेश ने ग्रेजुएशन किया और 1998 में न्यूयॉर्क स्थित WWE के ऑफिस में अकाउंट एग्जीक्यूटिव के तौर पर नौकरी की शुरुआत की। टीवी का हिस्सा बनने से पहले स्टैफनी ने कुछ रिसेप्शन और क्रिएटिव काम भी किया। उसके बाद का सारा कुछ इतिहास है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
# स्टैफनी ने एक महान स्कूल में पढ़ाई की
स्टैफनी मैकमैन का जन्म हार्टफोर्ड, कनेक्टिकट में 24 सितंबर 1976 को हुआ था। बाद में उनका परिवार ग्रीनविच में शिफ्ट हो गया था। जिसकी वजह से स्टैफनी को ग्रीनविच कंट्री डे स्कूल में दाखिला लेना पड़ा।
अगर वैसे बात करे तो वो स्कूल ज्यादा खास नहीं है। लेकिन वो एक ऐसा स्कूल है जहां बड़े नामों ने शिक्षा पाई है।जॉर्ज डब्लू बुश, जो अमेरिका के 41वें राष्ट्रपति थे, उन्होंने इसी स्कूल से पढ़ाई की थी। उसके अलावा टायलर और कैमरून विंकलवोस नाम के जुड़वा भाइयों ने भी यहीं से पढ़ाई की, जिन्होंने ओलंपिक खेलों में हिस्सा लिया था। औऱ जिन्हें फेसबुक की कल्पना के कारण माना जाता है।
हॉलीवुड डायरेक्टर नील बर्गर, न्यूयॉर्क टाइम्स के बेस्ट सैलिंग ऑथर बिल सिमन्स, एक्टर ब्रायस होवार्ड कुछ ऐसे नाम हैं जिन्होंने ग्रीनविच स्कूल में शिक्षा ली।
# लोगों के लिए कुछ करना
रेसलिंग की दुनिया में वो एक हील कैरेक्टर हैं, जिन्हें दर्शकों की नफरत का सामना करना पड़ता है। रेसलिंग के बाहर वो बहुत सारे लोगों के लिए प्रेरणा स्त्रोत है। स्टैफनी का 80 साल के कॉनर मिचलेक की मदद में खासा योगदान था। जब कॉनर की कैंसर से मौत हो गई तो उन्होंने ट्रिपल एच के साथ मिलकर एक संस्था शुरु की, जिसका नाम दिया कॉनर्स क्योर।
ये संस्था ब्रेन और स्पाइनल कैंसर पीड़ितों की मदद के लिए फंड जुटाती है। और ये बीमारियों से जूझ रहे बच्चों की मदद करती है। स्टैफनी बहुत सारे चैरिटेबल संस्थाओं से जुड़ी हुई हैं।
# दो बार फ्यूड ऑफ द ईयर की विजेता
WWE के ज्यादातर फैन्स परफॉर्मर के तौर पर स्टैफनी काबिलियत को नहीं पहचानते। प्रोफेशनल रेसलर ने काफी मौकों पर स्टैफनी को सम्मानित किया है। उनको 2000 में विमेंस ऑफ द ईय़र से सम्मानित किया गया था। स्टैफनी 2 बार फ्यूड ऑफ द ईयर का खिताब भी जीत चुकी है।
पहला खिताब 2002 में एरिक बिशफ के साथ उनकी स्टोरीलाइन और 2013 में अथॉरिटी Vs डेनियल ब्रायन के एंगल के लिए मिला था। साल 2013 और 2014 में उन्होंने सबसे ज्यादा हेटेड रेसलर का खिताब मिला था।
# ट्रिपल एच के साथ लव स्टोरी
ट्रिपल एच और स्टैफनी की लव स्टोरी काफी मजेदार है,जिससे इसको लिस्ट से बाहर रखा नहीं जा सकता।हम उनकी लवस्टोरी के बारे में जानते ही हैं, लेकिन कुछ चीजें ऐसी हैं जिनके बारे में शायद कम ही लोग जानते हो। ट्रिपल एच मानते हैं कि चायना के साथ ब्रेकअप के बाद उन्होंने स्टैफनी को डेट करना शुरु किया था। हालांकि चायना का मानना है कि ट्रिपल एच ने उनके साथ धोखा किया है। स्टैफनी और ट्रिपल एच ने 2003 के वेलेंटाइन्स डे को सगाई की और 25 अक्टूबर 2015 को शादी की।
# अंडरटेकर और स्टैफनी की ऑनस्क्रीन शादी हो जाती
हम पहले ही देख चुके हैं कि स्टैफनी ने अपने WWE करियर की शुरुआत कैसे की। कम ही लोग जानते हैं कि उनका ऑन स्क्रीन करियर कैसे शुरु हुआ। विंच रूसो ने विंस मैकमैहन से आग्रह किया कि वो स्टैफनी को स्टोरीलाइन में लाएं। मैकमैहन ऐसा करने से बिल्कुल भी नहीं हिचकिचाए। स्टैफनी की पहली स्टोरीलाइन अंडरटेकर के साथ थी। स्टोरीलाइन के दौरान अंडरटेकर ने स्टैफनी को छेड़ा और उनके बंदी बना लिया और उनके साथ ऑनस्क्रीन शादी कर ही लेते।
ऑस्टिन ने अंडरटेकर को रोका, जिसके बाद स्टैफनी ने टेस्ट के साथ ऑन स्क्रीन रिलेशनशिप शुरु किया। टेस्ट के साथ भी उनकी ऑनस्क्रीन शादी हो ही जाती, लेकिन शादी की रात ट्रिपल एच ने उन्हें किडनैप कर लिया। स्टैफनी की ऑनस्क्रीन शादी और किडनैपिंग की कहानी ट्वालाइट मूवी से कहीं ज्यादा रोमांटिक है।
# स्टैफनी का फेवरेट रेसलर
मैकमैहन फैमिली में पैदा होना अपने आप में खास है। इससे नए-नए रेसलरों से मिलने का मौका मिलता था।स्टैफनी को इस बात को काफी ज्यादा इंजॉय किया। वो मैकमैहन फैमिली का हिस्सा थीं। उनके अपने फेवरेट रेसलर थे। अगर आप सोच रहे हैं कि ट्रिपल एच उनके फेवरेट रेसलर हैं तो आपको फिर से सोचने की जरूरत है। एक इंटरव्यू के दौरान स्टैफनी ने खुलासा किया कि आंद्रे द जाइंट उनके सबसे फेवरेट रेसलर हैं। आंद्रे स्टैफनी के बेस्ट फ्रैंड हुआ करते थे और उनकी आंद्रे के साथ बहुत अच्छी यादें जुडी हैं। आंद्रे स्टैफनी के साथ घूमने जाया करते थे। उनकी और आंद्रे की एक साथ वाली फोटो इंटरनेट पर आसानी से मिल जाती है।