7 WWE ड्रीम मैच जिन्हें पूरी दुनिया देखना चाहती है

brock lesnar

#2 जैफ हार्डी बनाम रिकोशे

Ad
jeff hardy and ricochet

NXT ने रिकोशे को महान बनाया है या यूं कहें कि रिकोशे की वजह से NXT और महान बनी है। मेन रोस्टर में आने के बाद भी उन्होंने अपने हाई-फ्लाइंग मूव्स से फैंस को प्रभावित किया है।

Ad

रिकोशे, WWE की रॉ ब्रांड का हिस्सा हैं और जैफ हार्डी स्मैकडाउन के रैसलर हैं। दोनों गज़ब के एथलीट हैं, इसलिए मैच का स्तर काफी ऊंचा होगा, वह फैंस को संभव ही रोमांचित कर देगा। ख़ास बात यह है कि रिकोशे, जैफ हार्डी को अपना आइडल मानते हैं।


#3 समोआ जो बनाम कीथ ली

samoa joe and keith lee

रैसलिंग फैंस को वेट कैटेगरी से कोई फर्क नहीं पड़ता। लोगों को वह मैच पसंद आता है, जहाँ मैच का स्तर औसत से ऊपर का हो। मौजूदा रोस्टर में मौजूद दो हैवीवेट रैसलर समोआ जो और कीथ ली को एक दूसरे के खिलाफ देखना बहुत से रैसलिंग फैंस का सपना है।

जिस तरह 'द ग्रेट खली' और अंडरटेकर, बिग जॉन स्टड और आन्द्रे द जाइंट की भिड़ंत हुआ करती थी। वैसे ही इन दोनों का साइज़, बॉडी शेप और ताकत लगभग एक समान है। तो भला ऐसे पावरहाउस रैसलर्स के बीच मैच को भला कौन मिस करना चाहेगा।

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications