#6 टैग टीम डिवीजन के लिए अजीबोगरीब स्टोरीलाइन दिखाना
यह बात हर कोई जानता है कि WWE अपने टैग टीम डिवीजन में कुछ भी ऐसा करने का प्रयास नहीं कर रही जिससे दर्शक इसे देखने के लिए दिलचस्पी ले सकें। द उसोज टीम ने स्मैकडाउन लाइव से रॉ में अपना डेब्यू कर लिया है। इस रॉ के एपिसोड में हमें द उसोज और द रिवाइवल टीम के बीच काफी अजीबोगरीब स्टोरी लाइन शुरू होते हुई नजर आई है।
दर्शक इन दोनों टीम के बीच लंबे समय से मुकाबला देखना चाहते थे लेकिन जो स्टोरीलाइन WWE द्वारा इन दोनों ही टीम के बीच दिखाई जा रही है, वह एक मजाक से ज्यादा कुछ नहीं है। ऐसे में WWE इन दोनों ही टीम के बीच स्टोरीलाइन की शुरूआत किसी और तरीके से कर सकती थी।
#5 ब्रॉन स्ट्रोमैन की बेकार बुकिंग
ब्रॉन स्ट्रोमैन एक ऐसे सुपरस्टार है, जिन्हें कुछ समय पहले तक WWE द्वारा काफी बड़ा रैसलर दिखाया गया। ब्रॉन स्ट्रोमैन कब WWE के मेन कार्ड से मिड कार्ड में आ गए इसका पता ही नहीं चला। खबरों के मुताबिक मनी इन द बैंक पे-पर-व्यू में ब्रॉन स्ट्रोमैन और समोआ जो के बीच यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए मुकाबला हो सकता था। लेकिन WWE ने उन्हें लैडर मैच में डालना उचित समझा। ब्रॉन स्ट्रोमैन के ब्रीफकेस जीतने के काफी कम चांस है और एक प्रकार से उन्हें लैडर मैच में डालने का कोई ठोस कारण नहीं है।