WWE के कई रेसलर्स इस समय अलग अलग कंपनीज के साथ काम कर रहे हैं। इसकी एक बड़ी वजह ये है कि कुछ को रिलीज कर दिया गया जबकि कुछ ने अपनी रिलीज की मांग की। वहीं कुछ ऐसे भी थे जिन्होंने सिर्फ अपने कॉन्ट्रैक्ट के खत्म होने का इंतजार किया। इन्होने दूसरी जगहों पर जाकर काफी नाम कमाया।ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन ने सबसे अच्छे रिएक्शन दिएइनमें से एक नाम है डीन एम्ब्रोज का जो एक समय पर WWE के सबसे नामी ग्रुप द शील्ड का हिस्सा थे। ऐसा नहीं है कि WWE में कपल्स काम नहीं कर रहे हैं। स्टैफनी मैकमैहन और ट्रिपल एच ऐसे दो नाम हैं जो एक कपल हैं और WWE में अब भी काम कर रहे हैं, वहीं सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच भी एक कपल हैं और कंपनी का हिस्सा हैं। आइए आपको बताते हैं उन कपल्स के बारे में जो अब WWE का हिस्सा नहीं हैं और वो क्या कर रहे हैं।#7 पूर्व WWE सुपरस्टार माइक और मारिया कनेलिस View this post on Instagram A post shared by Maria Kanellis-Bennett (@mariakanellis)इन दोनों सुपरस्टार्स को WWE ने एक साथ ही रिलीज किया था। मारिया कनेलिस ने अपने दो बार के WWE करियर में कुल आठ साल कंपनी को दिए हैं। इस दौरान इनका काम काफी अच्छा था और इन्हें फैंस से अच्छा सपोर्ट भी मिला था। रिंग में ये उतना काम नहीं कर सकीं जिसकी उम्मीद थी।ये भी पढ़ें: WWE ने Raw के लिए किया खतरनाक मैच का किया ऐलान, दो दिग्गजों के बीच होगा कॉन्ट्रैक्ट साइनअप्रैल 2020 में कंपनी ने इन्हें रिलीज कर दिया था और ये अब रिंग ऑफ हॉनर में काम कर रहे हैं। ये देखना होगा कि क्या कंपनी इन्हें पैंडेमिक के बाद अपने साथ जोड़ने का प्रयास करेगी या ये अब इंडिपेंडेंट सर्किट में ही काम करते हुए नजर आएँगे। इस बात का जवाब हमें जल्द ही मिल जाएगा।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें विंस मैकमैहन के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ाI am not spilling tea, spreading gossip, or ranting. I am giving the fans insight into what my husband and I were told/experienced. Period. If you insult me I will automatically block you. I am not arguing facts with people that were not in the room or are children.— MariaKanellisBennett (@MariaLKanellis) July 18, 2020कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!