#6.ल्यूक गैलोज & #5.कार्ल एंडरसन
Ad

यह बात हैरान करने वाली है कि WWE ने द ओसी मेंबर्स और एजे स्टाइल्स के साथी गैलोज & एंडरसन को रिलीज कर दिया। आपको बता दें, रेसलमेनिया में हुए बोनयार्ड मैच में गैलोज & एंडरसन ने द अंडरटेकर पर हमला कर एजे स्टाइल्स को मैच जिताने की पूरी कोशिश की थी। अब जबकि, इन दोनों सुपरस्टार्स को WWE द्वारा रिलीज किया जा चुका है, इस बात की संभावना काफी ज्यादा है कि वह AEW में जाकर पूर्व बुलेट क्लब मेंबर्स द यंग बक्स के साथ टीम बना सकते हैं।