WWE लेजेंड ट्रिपल एच द्वारा किए गए 7 पाप

stephanie-mcmahon-28545400-620x400-1477118000-800

ट्रिपल एच केवल सबसे लोकप्रिय, सबसे चहेते, विवादित सुपरस्टार नहीं हैं। बल्कि विंस मैकमैहन के बाद कंपनी को संभालेंगे की जिम्मेदारी उन्ही की है। दुनिया भर में ट्रिपल एच को रैसलिंग बिज़नस का लेजेंड माना जाता है और ज़ाहिर सी बात है उन्हें हॉल ऑफ़ फेम में जगह मिलनी पक्की बात है। लेकिन उनका सफर काँटों से भरा हुआ रहा है। ये रहे किंग ऑफ किंग के 7 पाप जिन्हें हम स्पोर्ट्सकीड़ा से आपको नहीं बताते तो आप इन्हें शायद नहीं जान पाते। #7 स्टेफ़नी मैकमैहन के लिए चाइना को धोखा 90 दशक के आखिर में ट्रिपल एच और चाइना की कमाल की प्रेमी जोड़ी थी। DX के सदस्य के रूप में वे हफ्ते दर हफ्ते WCW के खिलाफ टीवी रेटिंग जीता करते थे। लेकिन फिर स्टेफ़नी मैकमैहन के आने के बाद उनमें दरार पड़ गयी। स्टेफ़नी मैकमैहन के लिए हंटर ने उनकी उस समय की गर्लफ्रेंड चाइना को छोड़ दिया उनके इस निर्णय केवल ट्रिपल एच को कंपनी की ऊंचाइयों तक नहीं पहुँचाया, बल्कि इससे चाइना का मोमेंटम और फिर करियर भी खत्म हो गया। सालों इंटरनेट पर दर्शक ये सवाल पूछ रहे हैं कि यहाँ पर बात पैसों की है या फिर प्यार की? लेकिन उनका रिश्ता काफी लम्बा चला है इसलिए उनके प्यार पर हमें ज्यादा सवाल नहीं करने चाहिए। लेकिन इसकी एक और वजह है जिसके कारण हम उनपर विश्वास नहीं कर पा रहे। #6 अभिमान: अथॉरिटी स्टोरीलाइन triple-h-28159767-620x400-1477118936-800 फ़िलहाल ये खत्म हो चुके हैं। लेकिन कुछ समय पहले तक अथॉरिटी WWE के सबसे उबाऊ किरदार हुआ करती थी। इस समय पर ट्रिपल एच और स्टेफ़नी मैकमैहन ने अपने आप को टीवी पर बनाए रखने के लिए ऐसा किया था। उनका दौर समय के साथ फीका पड़ते गया और अब ब्रैंड के विभाजन के बाद ताजी हवा मिली है, लेकिन अभी भी अथॉरिटी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई। इतना ही नहीं ट्रिपल एच के अभिमान ने उन्हें योग्य उम्मीदवार के ऊपर 2016 रॉयल रम्बल का विजेता बनाया। #5 लालच: पसंदीदा व्यक्ति को ही हॉल ऑफ़ फेम में जगह देना hof-kliq-1477118520-800 WWE के हॉल ऑफ़ फेम को कोई भी गंभीरता से नहीं लेता। हालांकि रैसलिंग असली खेल नहीं है और यहाँ जीत हासिल नहीं की जाती, बल्कि कमाई जाती है। इसके अलावा हॉल ऑफ़ फेम के चयन में भी कोई पारदर्शिता नहीं होती। मेंबर्स ऑफ़ क्लिक इस इंडस्ट्री के लेजेंड हैं, लेकिन उनमें से कोई भी HOF का नहीं है। यहाँ पर हर साल कई अच्छे रैसलर्स के ऊपर ट्रिपल एच के पसंदीदा स्टर्स को चुना जाता है। इसके अलावा अच्छे रैसलर्स जिनका ट्रिपल एच के साथ नहीं बनता था, उन्हें भी हॉल ऑफ़ फेम में जगह नही मिली है। #4 आलस: आतंक का राज triple-h-28503480-1477115867-800 ट्रिपल एच के रैसलिंग पर कोई सवाल खड़े नहीं कर सकता, इसलिए ये स्लॉट उनके बुकिंग को लेकर है। करीब दो साल से WWE के सबसे अच्छे समय में ट्रिपल एच उसके शिखर पर हैं। ट्रिपल एच फ्लेयर, बुकर टी, स्कॉट स्टीनर और गोल्डबर्ग को हराकर खिताब जीतते थे और फिर अपना खिताब अपने दोस्त जैसे शॉन माइकल्स और रैंडी ऑर्टन के हाथों हारते थे। यहाँ तक की उनके कारण ही केन को भी डार्क एरा के समय अपना मास्क उतारना पड़ा था। इस समय स्मैकडाउन को मोमेंटम मिला और ट्रिपल एच के आलसी रवैये के कारण रॉ उबाऊ हो गया था। #3 दुश्मनी: WCW के टैलेंट को दबाना stingtripleh-1477122189-800 स्टिंग काफी ज्यादा समय तक WWE से जुड़े रहे क्योंकि उन्हें लगा की उनके किरदार का गलत फायदा उठाया जा सकता है। वे गलत नहीं थे। अपने पहले रैसलमेनिया मैच में उन्हें ट्रिपल एच के हाथों हार मिली। इस हार का कोई मतलब नहीं था, लेकिन यहाँ पर ट्रिपल एच की WCW से साथ दुश्मनी देखने मिली। इतना ही नहीं। WCW टैलेंट से ट्रिपल एच की दुश्मनी के कारण गोल्डबर्ग और बुकर टी को हारना पड़ा। #2- लोभ: मोंट्रियल स्क्रू जॉब रचना triple-h-bret-hart-1477123407-800 इसकी पुख्ता जानकारी नहीं है क्योंकि ये बंद दरवाजे के पीछे हुआ, लेकिन कहा जाता है कि मोंट्रियल स्क्रू जॉब के पीछे ट्रिपल एच का हाथ है। ट्रिपल एच शॉन माइकल्स और विंस मैकमैहन के साथ मीटिंग कर रहे थे जब विंस ने कहा कि ब्रेट WCW जाने के पहले अपना खिताब नहीं छोड़ेंगे। तब ट्रिपल एच ने कहा, 'हम उन्हें ख़िताब छोड़ने पर मजबूर करेंगे'। शायद इसी के बाद ब्रेट की नज़रों से ट्रिपल एच गिर गए और ब्रेट ने उनकी इन रिंग प्रदर्शन के लिए के लिए 4/10 की रेटिंग दी। #1 कोप: पूर्व रैसलर्स पर ग़ुस्सा triple-h-600x400-1470418006-800 हाल ही में खबर आई थी की ट्रिपल एच अल्बर्टो डेल रियो से नाराज़ हैं और फिर देखिये डेल रियो का करियर WWE में कितने समय तक बना रहा। ट्रिपल एच के साथ दुश्मनी मोल लेने का मतलब है अपना WWE करियर खत्म करना। चाहे बात द न्यू ऐज आउटलॉज़, लंदन और केंड्रिक, गोल्डबर्ग या फिर खुद शेन मैकमैहन की हो। इन सबका करियर जल्दी खत्म कर दिया गया। अगर आपका भी WWE में रहते हुए ट्रिपल एच से झगड़ा हो जाये, तो अपना बोरिया-बिस्तर बांध लीजिए। लेखक: रिजु डासगुप्ता, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications