Ad
हाल ही में खबर आई थी की ट्रिपल एच अल्बर्टो डेल रियो से नाराज़ हैं और फिर देखिये डेल रियो का करियर WWE में कितने समय तक बना रहा। ट्रिपल एच के साथ दुश्मनी मोल लेने का मतलब है अपना WWE करियर खत्म करना। चाहे बात द न्यू ऐज आउटलॉज़, लंदन और केंड्रिक, गोल्डबर्ग या फिर खुद शेन मैकमैहन की हो। इन सबका करियर जल्दी खत्म कर दिया गया। अगर आपका भी WWE में रहते हुए ट्रिपल एच से झगड़ा हो जाये, तो अपना बोरिया-बिस्तर बांध लीजिए। लेखक: रिजु डासगुप्ता, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor