गोल्डस्ट
गोल्डस्ट मौजूदा समय में सबसे अनुभवी प्रो रेसलर्स में से एक हैं और अपना अधिकांश करियर मिड-कार्ड डिविजन में ही गुजारा। 2014 में उन्होंने नंबर-10 पर एंट्री ली और अपने भाई स्टारडस्ट(कोडी रोड्स) को एलिमिनेट भी किया, मगर कुछ मिनट बाद ही रोमन रेंस के हाथों एलिमिनेट होना पड़ा।
एक साल बाद यानी 2015 Royal Rumble मैच में फिर वही चीज दोहराई गई। दुर्भाग्यवश इस बार वो केवल 6 मिनट ही रिंग में डटे रह सके और एक भी रेसलर को रिंग से बाहर का रास्ता नहीं दिखा पाए।
शेमस
शेमस साल 2014 और 2015 के समय में WWE के टॉप सुपरस्टार्स में से एक थे। 2014 Royal Rumble मैच में भी उन्हें ताकतवर दिखाया गया। नंबर-17 पर एंट्री लेते हुए उन्होंने करीब आधा घंटा रिंग में बिताया और मैच में बचे आखिरी 3 सुपरस्टार्स में से एक भी रहे।
साल 2016 तक द सेल्टिक वॉरियर एक मिड-कार्ड सुपरस्टार बन चुके थे। उस साल मल्टी-मैन मैच में उन्होंने 29वें नंबर पर एंट्री ली। लीग ऑफ नेशंस के मेंबर्स द्वारा रोमन पर अटैक किया गया, जिसके कारण मेडिकल टीम उन्हें बैकस्टेज ले गई। रोमन ने मैच के अंतिम क्षणों में वापसी की और शेमस को एलिमिनेट कर दिया था।