# गैलोज़ और एंडरसन
दोनों ने हाल ही में WWE द्वारा ऑफर की गई नई डील को ठुकरा दिया था और अब वो केवल कॉन्ट्रैक्ट के ख़त्म होने का इंतज़ार कर रहे हैं। इसी साल के अंतिम सत्र में गैलोज़ और एंडरसन का WWE के साथ अनुबंध समाप्त हो रहा है।
फिलहाल ये दोनों साथी नियमित रूप से 24/7 टाइटल जीतने का प्रयास करते हुए नजर आते हैं मगर यह तय है कि दोनों में से किसी के हाथ चैंपियनशिप नहीं आएगी। लोगों का यह भी मानना है कि वो WWE छोड़ने के बाद जाहिर तौर पर AEW का रुख करेंगे।
यह भी पढ़ें: WWE के 6 टॉप सुपरस्टार जिन्होंने कभी टैप-आउट नहीं किया
# बॉबी लैश्ले
बॉबी लैश्ले के पास ताकत तो है किन्तु जब बात माइक स्किल्स की आती है तो वो कमजोर नजर आते हैं। वो केविन ओवेंस की तरह कई प्रतिभाओं के धनी नहीं हैं, फिर भी उनकी WWE में वापसी हुई। यह फैंस के साथ तालमेल ना बैठा पाने का ही नतीजा है जो वो वापसी के बाद सफल नहीं हो पाए हैं।
क्राउड काफी बार यह समझने में असमर्थ दिखाई पड़ता है कि बॉबी लैश्ले हील सुपरस्टार हैं या बेबीफेस। लैश्ले MMA में वापसी के संकेत देते रहे हैं, इसलिए जैसे ही उनका कॉन्ट्रैक्ट समाप्त होता है वो कंपनी छोड़ने में थोड़ी भी हिचक नहीं दिखाएंगे।