#4. Royal Rumble मैच में अपने पार्टनर को धोखा देना
Royal Rumble में सुपरस्टार्स के दोस्ती की परीक्षा होती है। हर साल एक सुपरस्टार को उसके टैग टीम पार्टनर द्वारा धोखा मिलता है। यह सही है या नहीं, यह राय का विषय है, लेकिन इसे देखना हमेशा मजेदार होता है। रोमन रेंस ने सैथ रॉलिंस को रंबल से दो बार धोखे से एलिमिनेट किया है। इस साल के इवेंट में RK-Bro, द न्यू डे या मिस्टीरियो दोनों में से किसी से भी यही उम्मीद की जा सकती है।
#3. सुपरस्टार्स का चौंकाते हुए टीम बनाना
जिस तरह सुपरस्टार्स अपने टैग टीम पार्टनर को धोखा देते हैं, उसी तरह कई सुपरस्टार्स को रिंग में जीत के लिए गठबंधन बनाना पड़ता है। द बिग शो, मार्क हेनरी, माबेल/विसरा जैसे दिग्गजों को रंबल से बाहर निकालने के लिए बहुत सारे सुपरस्टार्स की आवश्यकता होती है, और इस तरह उन्हें एकजुट होना पड़ता है। 2019 में रैंडी ऑर्टन, रे मिस्टीरियो और डॉल्फ़ ज़िगगलर ने नाया जैक्स को रिंग से बाहर करने के लिए टीम बनाई थी। यह सही में काफी हैरान करने वाला पल था।