# ड्रू मैकइंटायर को मिला अपना रेसलमेनिया पल
ब्रॉन स्ट्रोमैन और गोल्डबर्ग के बीच केवल 130 सेकेंड्स चले मुकाबले के बाद फैंस को इस मैच से काफी उम्मीदें थीं। हालांकि इनके बीच मैच भी 5 मिनट से पहले ही खत्म हो गया था लेकिन इसमें यूनिवर्सल टाइटल मैच की तरह एकतरफा फिनिश देखने को नहीं मिला।
फैंस को वैसा ही एक्शन देखने को मिला जैसा वो देखना चाहते थे। जर्मन सुप्लेक्स और एफ-5 से लेकर कई क्लेमोर किक्स भी देखी गई। आखिर में मैकइंटायर को एक ऐसा मोमेंट मिला जिसे फैंस पिछले कई सालों से देखना चाहते थे।
ये भी पढ़ें: रेसलमेनिया 36 के बाद अंडरटेकर के लिए 5 बड़े मुकाबले
# शानदार क्रिएटिविटी देखने को मिली
को-मेन इवेंट में जॉन सीना और ब्रे वायट के मैच में WWE ने शानदार क्रिएटिविटी से एक उदाहरण सेट कर दिया है। वायट ने जॉन को उनके करियर के उतार-चढ़ाव से वाकिफ़ कराया, ये एक ऐसा सैगमेंट रहा जिसके बारे में शायद ही किसी ने सोचा होगा।
इनके बीच सालों पहले रही दुश्मनी को भी दोहराया गया और आखिर में द फीन्ड ने अपने करियर की सबसे बड़ी जीत में से एक दर्ज की है। इस बेहतरीन मैच का श्रेय WWE की प्रोडक्शन टीम को जाना चाहिए।