इस हफ्ते की स्मैकडाउन भी परफॉरमेंस सेंटर से लाइव दिखाई गई। एक बार फिर से शो में जगह को भरने के लिए पुराने मुकाबलों का इस्तेमाल किया गया और इस बार फैंस को रेसलमेनिया 30 के दौरान हुए जॉन सीना बनाम ब्रे वायट का रीप्ले देखने को मिला। दोनों रेसलर्स इस हफ्ते शो में नजर नहीं आए थे और शायद इस वजह से ही ऐसा किया गया था।ये भी पढ़ें: अपने 'भाई' के WWE छोड़कर जाने से दुखी हुए द फीन्ड, रोते हुए दिया भावुक बयान ये इस साल का सबसे शानदार स्मैकडाउन का एपिसोड तो नहीं था मगर रेसलमेनिया 36 के बिल्ड-अप के लिए अच्छा था। आइये जानते हैं इस हफ्ते के शो के जरिये WWE ने फैंस को इशारों इशारों में क्या बताने की कोशिश की।#7 डेनियल ब्रायन के रेसलमेनिया प्लान्सडेनियल ब्रायन ने इस हफ्ते स्मैकडाउन में सिजेरो के खिलाफ मैच लड़ा। इस मैच में उन्होंने मैच जीत लिया। ड्रू गुलक और ब्रायन की जोड़ी को भी फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। गुलक अगले हफ्ते स्मैकडाउन में शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ मुकाबला लड़ेंगे। अगर वह ये मैच जीत जाते हैं तो रेसलमेनिया में ब्रायन को इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए सैमी जेन के खिलाफ मैच मिल जाएगा।ये साफ़ है कि अगले हफ्ते गुलक अपने मैच को जीतकर अपने साथी ब्रायन को इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मैच दिलवा देंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं