7 चीज़ें जो WWE ने Raw के जरिये इशारों-इशारों में बताई 

WWE Photo

WWE ने इस हफ्ते की मंडे नाइट रॉ की शुरुआत शानदार तरीके से की। शो में ज्यादातर चीज़ें काफी अच्छी थी और इस वजह से फैंस को काफी मज़ा आया। रॉयल रंबल से पहले WWE अपनी पूरी कोशिश कर रही है जिससे मौजूदा स्टोरीलाइंस को खास बनाया जा सके। पिछले साल कई वजहों से ऐसा नहीं हो पाया था।

ये भी पढ़ें: 7 फुट 2 इंच के पूर्व दिग्गज चैंपियन ने लगभग दो साल बाद Raw में की वापसी, 'नई शील्ड' पर पड़े भारी

कई रेसलर्स ने शो में घोषणा करते हुए बताया कि वो मेंस रॉयल रंबल मैच में एंट्री लेने वाले हैं। इसके अलावा शो में एक लैजेंड ने वापसी भी की। फैंस अगले हफ्ते की रॉ के लिए इंतज़ार नहीं कर सकते हैं। आइये जानते है WWE ने इस हफ्ते के शो के जरिये फैंस को क्या बताया।

#7 बॉबी लैश्ले और लाना का रोमांस ज्यादा समय नहीं चलने वाला है

The wedding finally happened

जब रॉ में लाना, बॉबी लैश्ले के साथ आई थीं वो ज्यादा खुश नज़र नहीं आ रही थीं। शो में इन दोनों रेसलर्स की शादी हुई वो भी बिना किसी सेलिब्रेशन के और इन दोनों को पति-पत्नी घोषित कर दिया गया।

इस बार दोनों रेसलर्स की शादी में किसी भी तरह का ड्रामा नहीं हुआ था। लेकिन लाना ने पिछले हफ्ते जो भी हुआ, वो फैंस को एक बार फिर से याद जरूर दिलाया। इसके बाद रुसेव भी स्क्रीन पर नज़र आए और लैश्ले ने उन्हें चुप हो जाने के लिए कहा लेकिन रुसेव ने लाना के प्रोमो में रुकावट डाली और इससे उनके मुँह का एक्सप्रेशन पूरी तरह से बदल गया।

इस सैगमेंट से WWE ने ये इशारा किया है कि दोनों रेसलर्स के बीच का रोमांस ज्यादा देर नहीं चलने वाला है। 2 महीने के बिल्ड-अप के बाद अगले हफ्ते रॉ में रुसेव और लैश्ले का आमना-सामना होने वाला है। ये देखना मज़ेदार होगा कि इस स्टोरीलाइन में आगे क्या होने वाला है।

#6 ब्रॉक लैसनर के लिए रॉयल रंबल प्लांस

Brock Lesnar and Paul Heyman opened 2020

ब्रॉक लैसनर इस हफ्ते रॉ में नज़र आए थे। उनके एडवोकेट ने शो में एक बड़ी घोषणा की। पॉल हेमन ने बताया कि लैसनर रॉयल रंबल में एंट्री लेने वाले हैं। इतना ही नहीं वह मैच में सबसे पहले एंट्री लेंगे और आखिर तक रहेंगे।

इससे पहले ऐसा WWE में कभी नहीं हुआ है कि एक चैंपियन रॉयल रंबल में एंट्री ले वो भी सबसे पहले। रॉयल रंबल में हमेशा WWE चैंपियनशिप डिफेंड होती है लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। आखिरी बार ऐसा कारनामा लगभग 30 साल पहले हुआ था

शायद लैसनर रॉयल रंबल में अपना टाइटल इसलिए डिफेंड नहीं कर रहे हैं क्योंकि उनके लिए WWE के पास कोई खास विरोधी नहीं है। हां, उन्हें एक फिलर मैच में डाला जा सकता था लेकिन इससे उन्हें कोई फायदा नहीं होता।

#5 एलिस्टर ब्लैक की विनिंग स्ट्रीक जल्द ही टूट सकती है

Aleister Black and Buddy Murphy

एलिस्टर ब्लैक और बडी मर्फी उन सुपरस्टार्स में से एक हैं जिन्हें पॉल हेमन काफी पुश देना चाहते हैं। दोनों रेसलर्स को फैंस भी काफी पसंद करते हैं और इनके अंदर रॉ का भविष्य बनने की क्षमता भी है।

ब्लैक अब तक हारे नहीं हैं और जब भी उनका मैच मर्फी के खिलाफ हुआ है, उनके किरदार को बचाया गया है।

रॉ में शेल्टन बेंजामिन के खिलाफ मिली जीत के बाद ब्लैक पर पूर्व क्रूजरवेट चैंपियन ने हमला किया। अगर पॉल हेमन सच में मर्फी के फैन हैं तो जल्द ही वह उन्हें ब्लैक की विनिंग स्ट्रीक को तोड़ने के लिए बुक कर सकते हैं।

#4 रॉयल रंबल में बैकी लिंच की जीत होने वाली है

Becky Lynch was confronted by Asuka

एक समय पर असुका WWE की सबसे ताक़तवर महिला रेसलर्स की गिनती में आती थीं। उन्होंने कई महीनों तक एक भी मुकाबला कंपनी में नहीं हारा था लेकिन जबसे उनकी विनिंग स्ट्रीक को शार्लेट फ्लेयर ने तोड़ा, उनका किरदार बेकार बन गया।

WWE ने कई बार असुका के किरदार को शानदार बनाने की कोशिश की लेकिन वो नाकाम रही। रॉयल रंबल 2018 में असुका ने स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप डिफेंड करने के दौरान लिंच को टैप आउट करवाया था।

इस बात पर लिंच ने असुका की तारीफ़ भी की। इस साल द मैन अपने टाइटल का बचाव जापान की इस रेसलर के खिलाफ करने वाली हैं। पूरी सम्भावना है कि शो के दौरान असुका की हार हो जाएगी क्योंकि लिंच अभी भी एक मशहूर रेसलर हैं।

#3 एंड्राडे और रे मिस्टीरियो की स्टोरीलाइन अभी भी चालू है

Rey Mysterio vs Andrade for the United States Championship

इस सदी में रॉ का पहला मैच एंड्राडे और रे मिस्टीरियो के बीच हुआ। दोनों रेसलर्स एक दूसरे के खिलाफ काफी समय से दुश्मनी में हैं। इस बार शो में एंड्राडे ने अपनी यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप को मिस्टीरियो के खिलाफ डिफेंड किया था। मिस्टीरियो इस टाइटल को जीत गए थे लेकिन तभी रेफ़री ने मैच का परिणाम बदल दिया।

फिर से मैच हुआ और इस बार एंड्राडे को जीत मिली। इसके बाद उन्होंने मिस्टीरियो का मास्क निकालना शुरू किया। आगे चलकर मिस्टीरियो ने अपना बदला लिया और अभी भी दोनों रेसलर्स के बीच की दुश्मनी जारी है। इस कहानी के जल्द ही ख़त्म होने की सम्भावना कम है।

#2 ड्रू मैकइंटायर के किरदार में बदलाव

A sign of things to come?

रॉ में ड्रू मैकइंटायर का मैच नो वे होज़े के खिलाफ हुआ था। इस मुकाबले में तुरंत मैकइंटायर ने जीत दर्ज की। इसके बाद उन्होंने क्राउड से बात करते हुए होज़े को एक और क्लेमोर किक दी।

मैच से पहले वह एक हील रेसलर थे लेकिन इसके बाद उन्होंने एक फेस रेसलर के तौर पर काम किया। मैकइंटायर ने ये भी घोषणा की कि वह रॉयल रंबल में पार्टिसिपेट करने वाले हैं और उनके इस मैच को जीतने की सम्भावना भी काफी ज्यादा है।

#1 द बिग शो ने किया एक बड़ा कमबैक

He

एक लंबे समय के बाद द बिग शो ने रॉ में अपनी वापसी की। उन्होंने केविन ओवेंस और समोआ जो के साथ टीम बनाते हुए सैथ रॉलिंस, एकम और रेज़ार के खिलाफ मैच लड़ा।

फैंस को उनकी वापसी देखकर काफी अच्छा लगा। आने वाले समय में बिग शो रॉयल रंबल में पार्टिसिपेट करने की खबर फैंस को दे सकते हैं।

उनका करियर लगभग ख़त्म हो चुका है और इस वजह से सम्भावना कम है कि वह इस मैच को जीतेंगे लेकिन उनके मुकाबले में होने से ही फैंस काफी खुश हो जायेंगे।

Quick Links

Edited by PANKAJ
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications