#2 WWE अपने इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल के लिए कुछ नया करने वाली है
जब 2014 में कोडी रोड्स ने इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल डिज़ाइन में बदलाव किया था तो फैंस को यह चीज़ पसंद आई थी। इसके साथ ही इस टाइटल का महत्व बढ़ गया था।
आज भी हमें कुछ ऐसे ही देखने को मिला। WWE ने FOX पर आने के बाद सही समय का इंतजार किया और नई बेल्ट को प्रस्तुत किया। इस नई चैंपियनशिप से कंपनी ने संकेत देते हुए बता दिया है कि हमें इस टाइटल के साथ कुछ नई चीज़ें देखने को मिलेगी।
#1 NXT सर्वाइवर सीरीज में हारने वाली है
NXT ने अभी तक हर जगह रॉ और स्मैकडाउन के सामने डोमिनेट किया है। इस ब्रांड का लगभग हर जगह पलड़ा भारी रहा है। WWE अक्सर पीपीवी में उस टीम या सुपरस्टार को जीत दिलाती है जो कमजोर नजर आता है।
ऐसे में रॉ और स्मैकडाउन थोड़ी कमजोर नजर आ रही है और NXT मजबूत। स्मैकडाउन के एपिसोड में NXT के इंवेज़न से ही WWE ने संकेत दे दिए कि NXT की पीपीवी में हार होने वाली है।
ये भी पढ़ें:- WWE की बड़ी चैंपियनशिप के लुक में हुआ बड़ा बदलाव